IND vs SA 2021-22: सेंचूरियन में Virat Kohli हासिल करेंगे एक ख़ास मुकाम, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय कप्तान

author-image
Amit Choudhary
New Update
Virat Kohli

IND vs SA 2021-22: न्यूजीलैंड के साथ हुई घरेलु सीरीज में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को अब साउथ अफ्रीका का दौरा करना हैं. इस सीरीज (IND vs SA 2021 Series) में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक ख़ास को अपने नाम करने जा रहे हैं. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के इस दौरे पर 3 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैचो की सीरीज खेलनी हैं. दौरे की शुरुआत 26 दिसम्बर से सेंचूरियन के मैदान पर खेली जाने वाली टेस्ट मैच के साथ होगी. इस मैच को जीतते ही विराट कोहली (Virat Kohli) एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं.

ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बनेंगे विराट कोहली

Virat Kohli

भारतीय टीम की साउथ अफ्रीका के (IND vs SA) दौरे की शुरुआत बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के साथ होगी. टीम इंडिया अगर इस मैच को जीतने में कामयाब होती हैं तो, विराट (Virat Kohli) पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन जाएंगे, जिनकी कप्तानी में भारत ने दो बार बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत दर्ज की है. इससे पहले भारतीय टीम ने विराट की कप्तानी में तीन साल पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया था.

विराट एंड कंपनी ने मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबलें में कंगारू टीम को 137 रनों से धुल चटाई थी. टीम की इस जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का बड़ा हाथ था. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी अपनी झोली में डाला था. टीम ने यहां पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतते हुए इतिहास रच दिया था. तब विराट सेना ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी.

साउथ अफ्रीका में पहली बार सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

Virat Kohli and company

साउथ अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर खेलना किसी भी टीम के आसान नहीं होता हैं. यहाँ की कंडीशन मेहमान टीमों के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण होता हैं. यही वो कारण है कि, भारतीय टीम आजतक यहाँ एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पायी हैं. ऐसे में हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भी यह दौरा काफी अहम रहने वाला है. भारतीय टीम अपने पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतने के करीब जरूर पहुंची थी, लेकिन बाद में उसे हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज 1-2 के अंतर से हार गई थी.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

IND vs SA Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | IND vs SA Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Rahul Dravid Virat Kohli jasprit bumrah IND vs SA 2021-22