बेटी वामिका की पब्लिकली तस्वीर रिलीज होने से खुश नहीं हैं Virat Kohli, लोगों को याद दिलाया अपना पुराना बयान

Published - 24 Jan 2022, 11:15 AM

Virat Kohli Reaction On Vamika Picture

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए आखिरी वनडे मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका की पहली तस्वीर सामने आई. इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए इसे जमकर साझा भी किया गया. इससे पहले वामिका की पब्लिकली कोई तस्वीर सामने नहीं आई थी. लेकिन, अब जब इस तरह से तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हो गए हैं तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक पोस्ट के जरिए खास रिक्वेस्ट की है और यह भी बताने की कोशिश की है कि इन सब चीजों से वो लोग बिल्कुल अंजान थे.

वामिका की तस्वीर वायरल होने पर डैडी का रिएक्शन

Virat Kohli Daughter Pics

दरअसल वामिका के जन्म के बाद से ही पूर्व कप्तान और अनुष्का शर्मा अपनी बेटी की तस्वीर को यूं पब्लिकली रिलीज करने के खिलाफ थे. दोनों ने हमेशा से ही मीडिया और फैंस से अपनी बेटी को बचाकर रखा. लेकिन, तीसरे वनडे मैच में अचानक से कैमरे में अनुष्का शर्मा बेटी के साथ कैद हो गई. फिर क्या था अचानक से सोशल मीडिया पर छोटी वामिका की तस्वीरें वायरल होने लगी.

हालांकि अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने जिस तरह का पोस्ट किया है उससे एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि वो उससे बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. क्योंकि उन्होंने पहले भी बेटी की तस्वीर को सभी से छिपाने की वजह बताई थी और इसी वजह को उन्होंने दोबारा से अपने लंबे-चौड़े इंस्टाग्राम पोस्ट में भी लोगों याद दिलाने की कोशिश की है.

बेटी की तस्वीर वायरल होने से खुश नहीं पूर्व कप्तान

Virat kohli post on vamika viral images

अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने लिखा,

"हमारी बेटी की तस्वीर कल स्टेडियम में क्लिक की गई है और वह लगातार शेयर की जा रही है. हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि हमें मालूम नहीं था कि कैमरे की नज़र हम पर ही है. बेटी की तस्वीर को लेकर हमारा रुख पहले जैसा ही है. हम आपसे उम्मीद करेंगे कि वामिका की तस्वीर क्लिक न करें और न ही उन्हें छापें. इसके पीछे कारण वही है जैसा कि पहले हम बता चुके हैं. थैंक यू."

आपको बता दें कि यह पूरा वाकया भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को खेले गए तीसरा वनडे मैच के दौरान का है. जब पूर्व भारतीय कप्तान का अर्धशतक पूरा हुआ और उन्होंने इसका मैदान पर जश्न मनाते हुए स्टैंड में खड़ी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका की तरफ इशारा किया. दोनों की ओर से दिए गए इस रिएक्शन का वीडियो वायरल हो गया था.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करेंCLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

Virat Kohli Virat Kohli latest statement