IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद Virat Kohli ने इस गेंदबाज को बताया वर्ल्ड क्लास

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Virat Kohli on Centurion Test 2021-Shami

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए पहले सेंचुरियन टेस्ट मैच में जीत हासिल कर विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक और बड़ा इतिहास रच दिया है. साल 2021 की शुरूआत भारत ने बेहद जबरदस्त अंदाज में किया था और इसका अंत भी उसी सुनहरे ऐतिहासक अंदाज में किया है. इस मैच के 5वें दिन जीत के लिए भारत को 6 विकेट की दरकार थी. ऐसे में पहला सेशन बचाने में मेजबान टीम तो कामयाब रही. लेकिन, दूसरे सेशन में भारत ने अपना काम कर दिया और 116 रन के बड़े अंतराल से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. जीत के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्या कुछ कहा है ये भी आपको बता देते हैं.

भारतीय टीम ने सेंचुरियन टेस्ट जीतकर रचा इतिहास

Team India won centurion Test-IND vs SA

दरअसल सेंचुरियन अफ्रीकी टीम का गढ़ माना जाता है और इस मैदान पर मेजबान का हमेशा से ही बोलबाला रहा है. लेकिन, टीम इंडिया ने अब इस किले पर भी फतह हासिल कर ली है. जीत के लिए अफ्रीका टीम को 305 रन का लक्ष्य मिला था. जिसका पीछा करने उतरी मेजबान की टीम की ओर से कप्तान डीन एल्गर (77) और तेम्बा बावुमा (35) अच्छी बल्लेबाजी की.

लेकिन, बाकी खिलाड़ियों ने भारतीय गेंदबाजों के आगे जल्द ही घुटने टेक दिए. इस मुकाबले का दूसरा दिन बारिश की वजह से रद्द हो गया था. लेकिन, जीत के लिए उतरी टीम इंडिया ने अपना पूरा एफर्ट झोंक दिया. बल्लेबाजी में भले ही टीम की कमजोरी दिखाई दी. लेकिन, गेंदबाजों ने इस जीत में अपना पूरा योगदान दिया. हालांकि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को अपने बल्लेबाजी क्रम पर भी खास ध्यान देना होगा.

टीम इंडिया के ओपनर्स और गेंदबाजों की कप्तान ने की जमकर तारीफ

Virat Kohli on Centurion Test 2021

नए साल से पहले इस मिली इस जबरदस्त जीत के बारे में मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा,

"हमें एक शानदार शुरुआत मिली. बारिश से एक दिन प्रभावित होने के बाद भी भी हमारी टीम ने बढ़िया खेल दिखाया. एक सीरीज़ के लिए यह शानदार शुरुआत है. सेंचूरियन जैसी पिच पर पहले बल्लेबाजी करना काफी कठिन है और हमारे सलामी बल्लेबाजो ने इस मुश्किल को काफी निपुणता के साथ पूरा किया. हमारे ओपनर्स ने शानदार खेल दिखाया. पहले दिन 270 रन बनाना हमारे लिए प्लस प्वाइंट था.

राहुल और मयंक ने हमारे जीत के राह को आसान बनाने का काम किया. हमें पता था कि हम 300-320 तक बना लेंगे. मुझे ये भी पता था कि गेंदबाज अपना काम बखूबी तरीके से करें. ड्रेसिंग रूम में हमने इसके बारे में बात भी की थी. पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी. जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका को लगभग 40 रन मिल गए. जिस तरह से ये सभी एक साथ गेंदबाजी करते हैं वह हमारी टीम को कठिन परिस्थितियों में अच्छा परिणाम देने में सफल साबित होती है."

वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाज हैं शमी- भारतीय कप्तान

Virat Kohli on Mohammed Shami

आखिर में विराट कोहली (Virat Kohli) ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की भी जमकर तारीफ की. यहां तक कि उन्होंने शमी को वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाज करार दे दिया. इस बारे में बात करते हुए कप्तान ने कहा,

"शमी शायद अभी विश्व के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. यदि मुझसे पूछा जाए कि अभी विश्व के तीन सबसे बढ़िया तेज गेंदबाज कौन है तो निश्चित तौर पर मैं उन तीन गेंदबाजों में शमी का जरूर लूंगा."

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Virat Kohli News and Updates | Cricket Live Score

Virat Kohli Mohammed Shami Virat Kohli latest statement IND vs SA centurion test 2021