DRS विवाद पर Virat Kohli ने मैच के बाद तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब
Published - 14 Jan 2022, 03:31 PM

Table of Contents
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया केपटाउन टेस्ट मैच अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम किया. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद उन्होंने बल्लेबाजों पर इसका ठीकरा फोड़ा है. मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) से जब डीआरएस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया तो उन्होंने इसका जवाब अपने अंदाज में दिया. इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा बताते हैं इस रिपोर्ट के जरिए....
डीआरएस पर सवाल पूछे जाने पर भारतीय कप्तान ने दिया ऐसा जवाब
साउथ अफ्रीका ने सिर्फ तीसरा टेस्ट मैच जीता है बल्कि 2-1 से सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. दरअसल केपटाउन टेस्ट मैच के तीसरे दिन DRS को लेकर भारतीय टीम ने काफी विवाद खड़ा था. यहां तक कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अफ्रीकी ब्रॉडकास्टर पर भी अपना गुस्सा निकाला था. खासकर भारतीय कप्तान ने किस कदर अपना आपा खोया इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
केपटाउन टेस्ट मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब विराट कोहली (Virat Kohli) से DRS विवाद पर सवाल किया गया तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'इस पर कुछ नहीं कहना चाहता. जो कुछ हुआ, वो मैदान पर ही खत्म हो गया'. इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी क्रम इस हार का पूरा जिम्मेदार बताया. साथ ही इस पर ध्यान देने की भी बात कही.
भारतीय बल्लेबाजों मे पिछले 2 टेस्ट मुकाबलों में किया निराश- भारतीय कप्तान
केपटाउन में इस बड़ी हार पर भारतीय कप्तान ने कहा,
"विदेशी दौरे पर हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती यही होती है कि हम अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाते हैं. जहां हम ऐसा कर पाएं हैं वहां हमने मैच जीते हैं. हमने यहां ऐसा करने का प्रयास किया लेकिन मैच में 40-45 मिनट का ऐसा वक्त रहा जब हमने खराब बल्लेबाजी की और विरोधी टीम की गेंजबाजी काफी अटैकिंग रही."
विराट कोहली (Virat Kohli) ने ये बात भी स्वीकार कि, इस सीरीज में हार की वजह भारत का खराब बल्लेबाजी क्रम रहा. उन्होंने कहा,
"पिछले 2 मैचों में हमारी बल्लेबाजी ने हमें बहुत निराश किया. निश्चित तौर पर अब इस पर ध्यान देना होगा. हमने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में बेहतर किया. लेकिन, वो अफ्रीका में बेहतर करने की गारंटी नहीं है. सच यही है कि हम अफ्रीका में नहीं जीते और अब हमें इस समस्या को हल करना होगा."
इन दोनों बल्लेबाजों का फैसला चयनकर्ता करेंगे
अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने अपने खराब प्रदर्शन से काफी ज्यादा निराश किया. कुछ पारी में अच्छी शुरूआत के बाद भी दोनों इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सके. इसलिए अब इन दोनों ही बल्लेबाजों को टीम से ड्रॉप करने की खबरें सामने आने लगी हैं. इस पर जब विराट कोहली (Virat Kohli) से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "दोनों (पुजारा-रहाणे) ने अच्छी पार्टनरशिप की. आगे फैसला चयनकर्ताओं के हाथ में है."