किंग कोहली ने आज ही के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में किया था डेब्यू, खुद वीडियो के जरिए दिखाई अपनी 14 साल की जर्नी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज ही के दिन यानि 18 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. किंग कोहली अपने पहले मैच में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे. कई बार होता है कि खिलाड़ी डेब्यू मैच को यादगार बनाने किए कुछ स्पेशल करते हैं. लेकिन कोहली का यह मैच यादगार नहीं रहा, क्योंकि इस मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पडा था. वहीं इस खास मौके पर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने 14 साल के सफर की यादों को साझा किया है.

Virat Kohli ने बतौर ओपनर किया था डेब्यू

Virat

भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज ही के दिन 14 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. कोहली को इस शानदार सफर के दौरान चेज़ मास्टर, रन मशीन और ना जाने कितने नए नाम मिले हैं, लेकिन उनका डेब्यू मैच कुछ खास नहीं रहा है.

विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में अंडर-19 की टीम को वर्ल्ड कप जिताया था. जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला. साल 2018 में धोनी की कप्तानी में कोहली को गंभीर के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिला. इस मैच में गंभीर 0 पर आउट हो गए थे. जबकि कोहली अपने पहले मैच में 22 गेदों में सिर्फ 12 रन ही बना पाए थे.

इस दौरान उनके बल्ले से पहला चौका निकला. हालांकि इस मैच टीम इंडिया की दुर्गति हो गई थी. दरअसल भारतीय टीम उस मैच में 46 ओवर में 146 रन बनाकर ढेर हो गई थी और यह मैच श्रीलंका ने 34.5 ओवर में ही 8 विकेट से जीत लिया था.

Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

Virat Kohli Virat Kohli

किंग कोहली के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज से 14 साल पहले उन्होंने भारत के लिए वनडे प्रारूप में डेब्यू करते हुए नए सफर का आगाज किया था. इस खास मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने वनडे करियर की जर्नी को याद किया है. कोहली को उनकी बल्लेबाजी के लिए भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है.

उनकी इस वीडियो में शुरूआती दिनों से लेकर अब तक खेले गए मैचों के सफर के बारे में दिखाया गया है. इस वीडियो में कोहली ने कुछ पुरानी तस्वीरों को इस्तेमाल किया है जो फैंस को पुराने पलों की याद दिला रही है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा "14 साल पहले, यह सब शुरू हुआ और यह एक सम्मान की बात है."

एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन करने और नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. उन्होंने 14 साल के सफर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन वो मुश्किल परिस्थितियों में हारे नहीं बल्कि नायाब हीरा बनकर उभरे हैं.

विराट कोहली का वनडे करियर

Virat Kohli Virat Kohli

विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 सेंचुरी दर्ज है. सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कोहली महान पूर्व क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं. जिन्होंने 100 शतक लगाए हैं. किंग कोहली ने वनडे में कुल मैच 262 मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 12344 रन निकले है. इस दौरान उन्होंने 43 शतक और 64 अर्धशतक अपने नाम किए.

Virat Kohli team india Virat Kohli Latest News