Virat Kohli की ODI कैप्टेंसी और इशांत शर्मा के भविष्य पर जल्द हो सकता है फैसला, दोनों का पत्ता कटना तय!

author-image
Sonam Gupta
New Update
टीम इंडिया में नहीं सब कुछ ठीक, सीनियर खिलाड़ी ने की थी कोहली की BCCI से शिकायत

टीम इंडिया को इसी महीने साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है। इस दौरे पर कैंसिल होने की तलवार लटक रही थी, लेकिन हाल ही में BCCI ने पुष्टि कर दी है कि भारतीय टीम दौरे पर जाएगी। हालांकि अब दोनों टीमों के बीच 3-3 मैचों की टेस्ट व वनडे सीरीज ही खेली जाएगी। लेकिन इस दौरे से पहले भारतीय चयनकर्ताओं को कुछ बड़े फैसले लेने हैं, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) की ODI कप्तानी एक अहम मुद्दा है।

Virat Kohli की ODI कैप्टेंसी पर होगा फैसला

Virat Kohli-T20 WC 2022

साउथ अफ्रीका के दौरे से पहले राष्ट्रीय चयनकर्ता जब टीम के चयन के लिए बैठक करेंगे, तो वहां कई बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है। इसमें विराट कोहली (Virat Kohli) की ODI कप्तानी के साथ टेस्ट फॉर्मेट में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की उप-कप्तानी के पद पर चर्चा होगी। वहीं 100 टेस्ट मैच खेल चुके इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की टेस्ट टीम में जगह के अलावा वनडे में अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की वापसी भी इस चयन बैठक में अहम मुद्दा होगा। बीसीसीआई (BCCI) के एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा,

‘‘विराट का वनडे कप्तान बरकरार रहना फिलहाल मुश्किल लग रहा है। इस साल बहुत कम मैच है इसलिए एकदिवसीय का ज्यादा महत्व नहीं है। ऐसे में इस बारे में फैसले को लेने में देरी हो सकती है। इसके विरोध में हालांकि तर्क यह है कि आप एक तरह के दो प्रारूपों के लिए अलग-अलग कप्तान रखेंगे तो विचारों का टकराव होगा। ऐसे में इस फैसले से जुड़े अधिकांश लोगों को लगता है कि रोहित को यह जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए ताकि उन्हें 2023 से पहले टीम तैयार करने के लिए जरूरी समय मिल सके।’’

अजिंक्य रहाणे से छिन सकती है उप कप्तानी

टेस्ट क्रिकेट में Virat Kohli के डिप्टी अजिंक्य रहाणे को उपकप्तानी के पद से हटाने पर चर्चा हो रही है। असल का औसत इस साल 20 से भी कम का रहा है, ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें प्लेइंग इलेवन में खिलाना मुश्किल है। इस अधिकारी ने कहा,

‘‘जाहिर है, वह दक्षिण अफ्रीका जा रहे है (अगर वह चोटिल नहीं हुए तो)। इस बात की हालांकि अधिक संभावना है कि वह अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाए, ऐसे में वह उपकप्तान कैसे रहेंगे। अगर रहाणे को उप-कप्तानी से हटा दिया जाता है, तो रोहित इसकी पहली पसंद होंगे। वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में उप-कप्तान थे।’’

इसी सप्ताह हो सकता है फैसला

Team India, virat kohli Team India

चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा  अभय कुरुविला और सुनील जोशी मुंबई टेस्ट देख रहे हैं और इस सप्ताह वे बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के साथ बैठकर कुछ निर्णय लेंगे जिसका भारतीय क्रिकेट में दूरगामी प्रभाव हो सकता है। बताते चलें, ओमिक्रॉन के बीच भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे को 9 दिन आगे बढ़ा दिया गया है। अब दौरे की शुरुआत 17 दिसंबर के बजाए 26 नवंबर से होगी।

Virat Kohli ajinkya rahane team india ishant sharma South Africa Vs India