टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती विश्व के सबसे अमीर खिलाड़ियो में होती है। पैसे के मामले में कोहली भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर है। लेकिन इसके बावजूद कोहली अपनी पत्नि अनुष्का संग किराए के फ्लैट में शिफ्ट होने जा रहे हैं। जेपकी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक जूहू में विराट कोहली ने 1,650 sq फीट के फ्लैट के लिए 7.50 लाख रुपये जमा करवा दिए हैं। आईए जानते है कि इस आर्टिकल के जरिए कि कोहली (Virat Kohli) को एक महीने का किराया कितना देना होगा।
Virat Kohli और अनुष्का शर्मा किराए के फ्लैट में रहेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 17 अक्टूबर को ही ये डील पक्की हो गई थी। किराए के इस फ्लैट के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को 2.76 लाख रुपये प्रति माह किराया देना पड़ेगा है। विराट -अनुष्का के इस नए फ्लैट की खास बात यह है कि ये समंदर के किनारे है। जिससे वो समंदर के नजारे का आनंद उठा सकते है।
बता दें कि किराए का यह घर पूर्व भारतीय क्रिकेटर समरजीत सिंह गायकवाड का है, जो बड़ोदा के शाही परिवार के वंशज माने जाते हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली ने पिछले साल तकरीबन 197 करोड़ रुपये की कुल कमाई की थी और सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 66वें स्थान पर थे।
Virat Kohli की कमाई में 32 करोड रूपय का इजाफा
इस साल विराट कोहली (Virat Kohli) कमाई के मामले में 59वें नंबर पर पहुंच गए। उनकी कमाई में 32 करोड़ रुपये का इजाफा दर्ज किया गया। अगर कोहली के क्रिकेट करियर की बात करे तो हाल ही में खेले गए एशिया कप 2022 में अपनी फॉर्म वापसी पाई। उन्होने अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए लगभग तीन साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट का 71 वा शतक जड़ा था। उसके बाद उनके बल्लेे ने वापसी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
उनका शानदार प्रदर्शन टी20 विश्व कप में भी जारी रहा है। उन्होंने 6 मैचो की 6 पारियो में 4 अर्धशतक जड़े। वही इस साल विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में वह पहले पायदान पर काबिज रहे। हालांकि इस दौरान वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब पाने से चूक गए। वहीं कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दिसम्बर में खेले जाने वाली सीरीज से वापसी करने वाले है।