विराट कोहली की हो रही है फॉर्म में वापसी, नेट्स पर जमकर गरजा बल्ला

Published - 15 Feb 2022, 08:51 AM

IND vs WI: आखिरी ODI में ये हो सकती है Team India की प्लेइंग-XI, ये 3 बड़े बदलाव तय !

Virat Kohli: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। विराट का बल्ला काफी समय से शांत चल रहा है। लेकिन उनकी टी20 सीरीज की प्रैक्टिस्ट देख कर अब ऐसा लग रहा है कि वह अपनी पुरानी फॉर्म में वापस आने की तैयारी कर रहे है। टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया कोलकाता पहुंच चुकी है और सोमवार को जमकर प्रैक्टिस भी की। इस प्रैक्टिस सेशन में विराट ने करीब 45 मिनट नेट्स पर बल्लेबाजी की।

Virat Kholi ने की टी20 सीरीज की जमकर प्रैक्टिस

VIRAT KOHLI

Virat Kohli ने अपना आखिरी सतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डेन्स में खेले गये दिन डे-नाईट टेस्ट मैच में लगाया था। उसके बाद से अब तक उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो साल से भी अधिक समय से कोई शतक नहीं लगाया है। वेस्टइंडीस के खिलाफ हुए वनडे इंटरनेशनल सीरीज में भी विराट का परफॉरमेंस कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पूर्व सोमवार को यहां भारत के पहले अभ्यास सेशन में नेट्स और थ्रो-डाउन पर जमकर बल्लेबाजी की।

Virat Kohli ने लिमिटेड ओवरों के मैचों में अपना आखिरी शतक अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पिन में लगाया था। इसके बाद उन्होंने 10 अर्धशतक बनाए लेकिन उन्हें शतक में बदलने में नाकाम रहे। विराट कोहली सबसे पहले अभ्यास के लिये आये और उन्होंने भारत के सहयोगी स्टाफ के साथ थ्रो-डाउन पर अभ्यास किया। बाद में उन्होंने नेट्स पर 45 मिनट से भी अधिक समय तक बल्लेबाजी की। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को क्यूरेटर सुजान मुखर्जी के साथ लंबी बातचीत करते हुए देखा गया।

Virat Kholi के कोच ने कही यह बात

Virat Kohli

Virat Kohli ने पिछले महीने तीनों प्रारूपों में कप्तानी से विदा लेने वाले कोहली तीन मैचों की वनडे सीरीज में 8.6 की औसत से 26 रन ही बना सके। लंबे समय से Virat Kohli के खराब फॉर्म को लेकर भारत के बल्लेबाज कोच विक्रम राठौड़ चिंतित नहीं है और उन्होंने सोमवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में वह फॉर्म में जरूर लौटेंगे। उन्होंने बुधवार को ईडन गार्डंस पर शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले मीडिया से बातचीत में कहा,

"मुझे नहीं लगता कि वह खराब फॉर्म में है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका, लेकिन इसे लेकर कोई चिंता नहीं। वह नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। मुझे यकीन है कि टी20 सीरीज में वह बड़ी पारी खेलेगा।"

Tagged:

Virat Kohli team india kl rahul Rohit Sharma bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर