शून्य पर आउट होकर विराट कोहली ने बनाया शर्मनाक रिकार्ड, धोनी को पीछे छोड़ा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
विराट कोहली-इंग्लैंड

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं, और इसी के साथ ही उन्होंने अपने नाम एक शर्मनाक उपलब्धि हासिल कर ली है. दरअसल विरोधी टीम के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में उतरे टीम इंडिया (Team India) के कप्तान बिना खाता खोले बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे.

विराट कोहली ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

विराट कोहली

हालांकि भारतीय कप्तान (Indian Captain) के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब इस तरह से वो डक आउट हुए हों, इससे पहले भी कई पारियों में शर्मनाक तरीके से वो अपना विकेट दे बैठे हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको कोहली के साथ उन खिलाड़ियों के बारे बताएंगे जो इस तरह से शून्य पर आउट हुए हैं.

दरअसल मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ टीम में शामिल हुए 3 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सबसे ज्यादा बार डक आउट का शिकार हो चुके हैं. इसमें पहला नाम तेंज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) का है, जो अब तक 32 बार टेस्ट मैच में शून्य पर आउट हुए हैं. दूसरा नाम विराट कोहली का है, जो 12 बार डक आउट हुए हैं.

विराट कोहली और धोनी कप्तान के तौर पर 8 बार हो चुके हैं डक आउट

विराट कोहली-डक

इसके साथ ही यॉर्कर किंग (Jasprit Bumrah) डक आउट होने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जो अब तक 9 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं. इसके साथ ही बात करें बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार डक आउट होने वाले बल्लेबाज की, तो उसमें टीम इंडिया के दो मेजबान का नाम शामिल है.

पहला नाम पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का है, जो कुल 8 बार बिना खाता खोले शून्य पर लौटे हैं. तो वहीं मौजूदा कप्तान कोहली भी इसी लिस्ट में शामिल हैं, जो 8 बार डक आउट हुए हैं.

विराट कोहली टेस्ट चैंपियनशिप में इतनी बार शर्मनाक स्कोर पर हुए हैं आउट

विराट कोहली

इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आधार पर सबसे अधिक बार डक आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करें तो, इस लिस्ट में पहला नाम  देखें तो अब तक टीम इंडिया के ही कप्तान विराट कोहली हैं, जो 4 बार शून्य स्कोर पर शर्मनाक तरीके से अपना विकेट गंवा बैठे हैं. दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं, जो 4 बार डक आउट हुए हैं.

इस लिस्ट में मोहम्मद सिराज (Mohammed siraj) का नाम भी शामिल है, जो 3 बार शून्य पर आउट हुए हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Pujara) भी 3 बार टेस्ट चैंपियनशिप में डक पर आउट (Duck Out) हुए हैं. इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा पर डक विकेट गंवाने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट देखें तो, इसमें कोहली नाम 13* बार, सौरव गांगुली 13 बार, एमएस धोनी 11 बार जबकि कपिल देव 10 बार डक का शिकार हुए हैं.
विराट कोहली जसप्रीत बुमराह एमएस धोनी ईशांत शर्मा इंग्लैंड बनाम भारत