भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले सीरीज निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने 36 रनों से मैच को जीत लिया। इसी के साथ सीरीज 3-2 से जीतकर अपने नाम कर ली है। इस सीरीज को जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। विराट ने मैच खत्म होने के बाद टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की, साथ ही बताया कि वह आईपीएल में भी ओपनिंग करने वाले हैं।
Virat Kohli ने की खिलाड़ियों की जमकर तारीफ
इंग्लैंड सीरीज में विराट कोहली (Virat kohli) सबसे अधिक रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। फाइनल मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे Virat Kohli ने 80 रनों की कमाल की पारी खेली। मैच खत्म होने के बाद विराट ने अपनी टीम की खुलकर तारीफ की और कहा,
"यह हमारे लिए एक पूरा मुकाबला था। हमने पूरी तरह से विपक्षी टीम पर दबाव बनाया। यहां तक कि इतनी ओस के साथ भी पिछले गेम की तरह हमने फिर से लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया है। ऋषभ और अय्यर को मौका नहीं मिला, इसके बावजूद हमने 225 रन बनाए। हमारी बल्लेबाजी में गहराई है। आज रोहित और मैं हम दोनों ही सकारात्मक इरादे के साथ मैदार पर उतरे। हमें पता था कि हम एक-दूसरे पर भरोसा कर सकते हैं। आज वह क्लासिक रोहित शर्मा थे और फिर सूर्या तीन पर आए और खेल को और भी दूर ले जाने में भारत का साथ दिया। फिर हार्दिक ने इसे खत्म किया।"
आईपीएल में भी ओपनिंग करेंगे Virat Kohli
विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की थी और 80* रनों की कमाल की पारी खेली। इसके बाद Virat Kohli ने खुलासा किया है कि वह आईपीएल में भी ओपनिंग करने वाले हैं। उन्होंने कहा,
"मैं आईपीएल में भी ओपनिंग करने जा रहा हूं। पहले भी मैं कई बल्लेबाजी क्रम पर बल्लेबाजी कर चुका हूं। लेकिन मुझे लगता है कि अभी हमारे पास ठोस मध्य क्रम है। निश्चित रूप से रोहित जैसा सलामी बल्लेबाज होना कमाल की बात है। जब हम में से एक अभी भी सेट हो जाता है, तो दूसरा अपने आप ही कॉन्फिडेंट फील करने लगता है। श्रेयस अय्यर की तारीफ करनी होगी, जिस तरह उन्होंने आखिरी मैच में बल्लेबाजी की और पहले मैच में जिस तरह से उन्होंने जिम्मेदारी भरी पारी खेली। ईशान शानदार थे।"
विराट ने खोला शार्दुल की सफलता का राज
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई T20I सीरीज में शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक विकेट लिए, तो वहीं भुवनेश्वर कुमार ने बहुत ही किफायती गेंदबाजी की, जिसे देखकर कप्तान कोहली भी ये कहने से खुद को रोक नहीं सके कि भुवी वापसी कर रहे हैं, जैसे वह पहले गेंदबाजी किया करते थे।
"मैं खासतौर पर सूर्या का खेल देखकर खुश हूं। भुवनेश्वर वापस आ रहे हैं और गेंदबाजी कर रहे हैं। अभी भी जस्सी को वापस आना है। हमारे पास नकारात्मक कुछ ज्यादा नहीं है। पंत ने सीरीज में काफी मैच्योरिटी दिखाई। ऑस्ट्रेलिया में उस सीरीज के बाद ठाकुर का आत्मविश्वास स्तर काफी ऊंचा हो गया है। गेंद के साथ उसकी सबसे बड़ी ताकत है, उसका विश्वास। वह बल्ले से भी रन बना सकते हैं। बस पता चला कि हमारे पास कुछ और (टी 20 आई) हो सकते हैं।"