विराट कोहली.... एक ऐसा नाम जिससे बड़ी से बड़ी टीम भी डर से कांप जाती है। आज इस (Virat Kohli) नाम को किसी भी तरह के परिचय की जरूरत नहीं है। अपने 15 साल के करियर में इस खिलाड़ी ने बहुत कुछ देखा और सहा है। करीब तीन साल तक आउट ऑफ फॉर्म रहने की वजह से किंग कोहली को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है।
लेकिन साल 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ उन्होंने आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा साथ ही व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपना दबदबा वापिस कायम किया। मगर रेड बॉल क्रिकेट में वह अब भी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के बाद टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं।
Virat Kohli कह सकते हैं टेस्ट क्रिकेट को अलविदा
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की सबसे बड़ी वजह है उनकी बढ़ती हुई उम्र। कोहली भले ही दिखने में फिट और यंग लगते हैं, लेकिन आपको बता दें कि अपने लुक से करोड़ों लड़कियों के दिल को घायल करने वाला ये खिलाड़ी 34 साल का है। अब इस उम्र के साथ वह लंबे समय तक टेस्ट टीम में नजर नहीं आते हैं।
इसके अलावा उनके क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप को अलविदा कहने का एक और कारण है वर्कलोड। भारत को आने वाले दिनों में वनडे वर्ल्ड कप 2023, एशिया कप 2023, टी20 वर्ल्ड कप 2024 जैसे बड़े-बड़े आईसीसी टूर्नामेंट्स खेलने हैं। इसलिए इन टूर्नामेंटों के लिए उपलब्ध रहने के कारण वह टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत को जल्द मिलने जा रहा एक और रन मशीन, धोनी-ईशान भी हैं फैन, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया ‘दूसरा कोहली’
टेस्ट क्रिकेट में Virat Kohli का बल्ला आ रहा है शांत नजर
विराट के संन्यास का तीसरा कारण है उनका खामोश बल्ला। कोहली (Virat Kohli) सीमित ओवर के क्रिकेट में तो अपनी लय खोज चुके हैं, लेकिन टेस्ट में वह अब भी संघर्ष कर रहे हैं। साल 2020 से लेकर अब तक उन्होंने कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मुकाबलों की 41 पारियों में उन्होंने 1028 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक भी जमाया है। इतना ही नहीं फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी वे फ्लॉप रहे। उन्होंने टीम के लिए 111 रन ही जोड़े। किंग कोहली के इस प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है को वह क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अपने ही जिगरी दोस्त को अब किसी कीमत पर मौका नहीं देंगे रोहित शर्मा, बार-बार कटा रहा है टीम इंडिया की नाक