T20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होते ही संन्यास का ऐलान कर देगा यह खिलाड़ी, क्रिकेट नहीं खेलने का बना चुका है मन
Published - 28 Jun 2024, 11:01 AM | Updated - 23 Jul 2025, 11:39 PM

Table of Contents
टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) ने कमाल का क्रिकेट खेला. बिना एक भी मैच हारे भारतीय टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सेमीफाइनल में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इंग्लैंड की टीम को 68 रनों से धूल चटा दी.
रिपोर्ट्स की माने तो ट्रॉफी जीतने के बाद एक खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कर सकता है. इस टूर्नामेंट में वह खिलाड़ी मौका दिए जाने के बावजूद भी लगातार फ्लॉप साबित हुआ. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
T20 World Cup 2024 में किया निराश
- भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है.
- लेकिन, इस बीच ओपनर की भूमिका निभा रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है.
- विराट इस सीरीज में बड़ी पारी खेलने के लिए झटपता रहे हैं. लेकिन, अभी तक सफल भी नहीं हो पाए हैं.
- जिसके बाद उन्हें टीम में शामिल किए जाने पर टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा जा रहा है.
टी20 फॉर्मेट से ले सकते हैं संन्यास
- विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर्स में से एक है. लेकिन, वह लगातार तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं.
- जिसका बुरा प्रभाव उनके क्रिकेट पर देखने को मिल रहा है. 35 वर्षीय विराट टेस्ट और वनडे में अच्छा खेलते हैं.
- लेकिन टी20 फॉर्मेट उतना तेजी से रन नहीं बना पाते हैं. जितनी मांग होती है. विराट टाइमिंग से रन बनाने बाले बैटर्स है.
- उन्हें टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में देखा जा रहा है बॉल को हिट्स करने जा रहे हैं.
- जिसकी वजह से वह अपना विकेट गंवा देते हैं. टी20 फॉर्मेट में विराट सवालों के घहरे में ही रहे हैं.
- ऐसे में टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का टाइटल जीत जाती है तो विराट इस फॉर्मेट को अलविदा कर सकते हैं.
कुछ ऐसा रहा है करियर
- विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2010 में भारत के लिए पहला टी20 मैच खेला था. उसके बाद से इस फॉर्मेट का हिस्सा बने हुए हैं.
- विराट ने 124 टी20 मैच खेले हैं. जिनकी 116 पारियों में 4112 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 72 अर्धशतक भी देखने को मिले.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर