ग्रुप-2 में मची भगदड़, टी20 विश्व कप 2024 सेमीफाइनल के लिए इन टीमों ने ठोका दावा! तो इन 2 बड़ी को लगा झटका

Published - 20 Jun 2024, 07:47 AM

england-and-south-africa-can-reach-the-semi-finals-of-t20-world-cup-2024-from-group-b

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का सफर अब दूसरे चरण में आ चुका है. पहले राउंड में कुल 12 टीमों का पत्ता साफ हो गया. बची हुई 8 टीमों ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया. सुपर 8 के मुकाबले 19 जून से खेले जा रहे हैं. ग्रुप 2 में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, यूएसए और वेस्टइंडीज़ ने अपनी जगह को सुनिश्चित किया है. हालांकि अब तक खेले गए ग्रुप 2 के मुकाबले से ये साफ हो गया है कि कौन सी 2 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित कर रही हैं. जबकि वेस्टइंडीज़ का पत्ता साफ होते हुए दिखाई दे रहा है.

T20 World Cup 2024 में इन दो टीमों ने दिखाया दम

  • सुपर 8 राउंड ग्रुप B में अब तक सभी टीमों ने 1-1 मुकाबले खेल लिए हैं. इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज़ के बीच 19 जून को मुकाबला खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 8 विकेट से बाज़ी मारी.
  • तो वहीं दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और यूएसए के बीच खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 18 रनों से यूएसए को धराशायी कर दिया.
  • ऐसे में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मुकाबले को जीत सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी क मज़बूत कर लिया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं.

इन दो टीमों का कटेगा पत्ता

  • वहीं वेस्टइंडीज़ और यूएसए का पत्ता साफ होते हुए दिखाई दे रहा है. दोनों टीमों के पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
  • अगर वेस्टइंडीज़ और यूएसए एक भी मैच और गंवा देती है तो टीम का सफर सेमीफाइनल से पहले ही खत्म हो जाएगा. सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी मज़बूत करने के लिए दोनों ही टीमों को अपने बचे हुए दोनों ही मैच में जीत हासिल करनी होगी.

ग्रुप A में भारत और ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

  • ग्रुप A में भारत के अलावा, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें है. पहला मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना है, जबकि दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा.
  • ग्रुप A से भारत और ऑस्ट्रेलिया की पहुंचने की संभावनाएं अधिक है. अब तक दोनों टीमों ने विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है.

ये भी पढ़ें: सौरभ नेत्रवल्कर की तरह जल्द भारत छोड़ USA की टीम से खेलेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में हो रही है नाइंसाफी

Tagged:

team india south africa cricket team T20 World Cup 2024 West Indies Cricekt Team England Criceket Team