विराट कोहली ने अचानक किया संन्यास लेने का फैसला, इस फॉर्मेट से टीम इंडिया को कहा अलविदा, सदमे में फैंस

author-image
Alsaba Zaya
New Update
virat kohli may not be a part of odi and t20 format against south africa

Virat Kohli: विश्व कप 2023 में अपने बल्ले से जलवा दिखाने वाले रन मशीन विराट कोहली फिलहाल टीम इंडिया सो दूर चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही है 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में कोहली ने आराम करने का फैसला किया था. हालांकि इस सीरीज़ के बाद टीम इंडिया 2 टेस्ट मैच 3 वनडे  और 3 टी-20 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस सीरीज़ से पहले विराट कोहली ने बड़ा फैसला लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि वे जल्द ही टीम इंडिया के एक फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं.

Virat Kohli ले सकते हैं बड़ा फैसला

virat kohli shreyas iyer

दरअसल साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज़ टी-20 सीरीज़ के साथ किया जाएगा. इसके बाद वनडे सीरीज़ और बाद में 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ का आयोजन होने वाला है. टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 10 दिसंबर से होने वाला है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली ने बीसीसीआई को को सूचना दी है कि वे टी-20 और वनडे मैच में ब्रेक लेंगे, जबकि वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ में कमबैक करेंगे. टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 26 दिसंबर से होने वाली है. विराट का ये फैसला अगर सही साबित होता है तो वो दिन दूर नहीं, जब वे व्हाइट बॉल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.

विराट के लिए शानदार था विश्व कप 2023

publive-image

विश्व कप 2023 विराट कोहली (Virat Kohli)के लिए किसी यादगार से कम नहीं. उन्होंने मेगा इवेंट में सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतक का रिकॉर्ड तोड़ा और अपने नाम 50 तक पूरा किया. इसके अलावा वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे. विराट ने विश्व कप 2023 में 11 मैच खेलते हुए 95.62 की औसत के साथ 765 रनों को अपने नाम किया, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं,

बेहतरीन करियर के मालिक हैं कोहली

publive-image

विराट कोहली ने भारत के लिए 111 टेस्ट मैच में 49 की औसत के साथ 8676 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 29 शतक को अपने नाम किया है. इसके अलावा 292 वनडे मैच खेलते हुए पूर्व कप्तान ने 59 की औसत के साथ 13848 रन बनाए हैं. वहीं 115 टी-20 मैच में उनके नाम 53 की औसत के साथ 4008 रन दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: “ये मैदान ही…”, तीसरे T20 में हार के बावजूद सूर्यकुमार यादव ने नहीं मानी अपनी गलती, इस पर मढ़ दिया सारा दोष

Virat Kohli team india IND VS SA