इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाल विराट कोहली (Virat Kohli) अब किसी भी फॉर्मेट में इंडियन टीम कि कप्तानी नहीं करेंगे। ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) उनके सालाना कान्ट्रैक्ट में कटौती कर सकती है। विराट बीसीसीआई (BCCI) के सालाना कान्ट्रैक्ट में A+ ग्रेड में आते हैं। इसके चलते विराट को 7 करोड़ रुपये सालाना दिए जाते हैं।
Virat Kohli को A+ ग्रेड से धोना पड़ेगा हाथ
बीसीसीआई (BCCI) के सालाना कान्ट्रैक्ट में A+, A, B और C ग्रेड है। हर साल भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा खिलाड़ियों के प्रदर्शन के हिसाब से उन्हें ग्रेड में वितरित किया जाता है। मौजूदा कान्ट्रैक्ट के हिसाब से में A+ ग्रेड में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं और इन्हें 7 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिलती है। विराट कोहली (Virat Kohli) तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी कर रहे थे।
लेकिन अब कथित तौर पर विराट और बीसीसीआई (BCCI) के विवाद के बाद विराट किसी भी फॉर्मेट में कप्तानी नहीं करेंगे। ऐसे में इसका सीधा असर विराट कोहली (Virat Kohli) के सालाना कान्ट्रैक्ट पर भी पड़ता नजर आ रहा है।
Virat Kohli और BCCI के बीच विवाद
आपको बता दें कि टी-20 विश्वकप से पहले विराट ने 20 ओवर फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। लेकिन उन्होंने अपने त्याग पत्र में जाहिर किया था कि वनडे और टेस्ट में कप्तान कि भूमिका जारी रखना चाहते है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले बीसीसीआई (BCCI) द्वारा विराट (Virat Kohli) को वनडे कि कप्तानी से हटा दिया गया। इसके बाद विराट ने दक्षिण अफ्रीका में खेली गई टेस्ट सीरीज में हार के बाद टेस्ट कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है।
इस पूरे प्रकरण के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और बीसीसीआई (BCCI) के बीच तनातनी कि खबरें खूब आई हैं। क्योंकि कप्तानी विवाद में विराट और बीसीसीआई के अधिकारियों के बयान मेल खाते नजर नहीं आए हैं। इसी विवाद के कारण बीसीसीआई विराट कोहली के सालाना फीस में कटौती कर सकती है।
BCCI के मौजूदा कान्ट्रैक्ट में 28 खिलाड़ी शामिल हैं।
GRADE A+ (7 करोड़ रु.): विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह.
GRADE A (5 करोड़ रुपये): आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या.
GRADE B (3 करोड़ रु.): रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल.
GRADE C (1 करोड़ रुपये): कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, एक्सर पटेल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.