भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एशिया कप में एक बार फिर चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ तहलका मचाने के लिए मैदान पर जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. बाते दें कि 4 सितंबर को टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से होने जा रहा है. जिसके लिए किंग कोहली खास तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं.
Virat Kohli की खास ट्रेनिंग का फोटो हुआ वायरल
टीम इंडिया पाकिस्तान को एक बार फिर धुल चटाने के लिए तैयार नजर आ रही है. 4 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में सबकी निगाहें विराट कोहली पर होगी. किंग कोहली ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी है. ऐसे में एक बार फिर उनसे ऐसी ही अपेक्षा की जा सकती है.
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में विराट कोहली (Virat Kohli) हाई एल्टीट्यूड मास्क' लगाकर दौड़ते नजर आ रहे हैं. इस तकनीक का इस्तेमाल खिलाड़ी अपनी मांशपेशियों को मजबूत और फेफड़ों की क्षमता बढ़ाने के लिए करते हैं.
फॉर्म में लौट चुके हैं किंग कोहली
लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप 2022 में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 35 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद विराट हांगकांग के खिलाफ नाबाद 59 रन बनाने में सफल रहें. अब तक सुपर-4 में कोहली शानदार पारियां खेली हैं.
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ किस रंग में नजर आएंगे. वैसे तो पाकिस्तान के खिलाफ विराट के आकड़े काफी शानदार हैं. उन्होंने अपने करियर की सबसे सर्वश्रेष्ठ 183 रनों की पारी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में ही खेली थी.