विराट कोहली ने इस खिलाड़ी के लिए की देशवासियों से खास अपील, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो

Published - 03 Jun 2018, 01:13 PM

खिलाड़ी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में एक खिलाड़ी को लेकर अपने फैंस और देशवासियों से ख़ास अपील की है. जी हां यह कोई और नहीं फ़ुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री हैं जिनके लिए अब कोहली भी विराट अपील करते हुए मैदान में आ गए हैं. बता दें कि, इन दिनों मुंबई में इंटरकॉनटीनेंटल खेला जा रहा है जिसमे भारतीय कप्तान सुनील ने एक वीडियो शेयर कर फुटबाल के प्रति दिलचस्पी दिखाने और साथ देने के लिए कहा है.

virat-kohli-made-request-to-support-sunil-chhetri-football captain

अब इस मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी फुटबाल के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं. गौरतलब है कि, भारत में बाकि खेलों के मुकाबले क्रिकेट को लेकर जितनी दिलचस्पी और उतुस्कता रहती है. उतना बाकी खेलों के लिए नहीं नजर आती है.

virat-kohli-made-request-to-support-sunil-chhetri-football captain
Aajtak

ऐसे में अब जब भारत में फुटबाल का बड़ा टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है तो इसके लिए दर्शकों को सपोर्ट करने को बोल रहे हैं. टीम इंडिया फुटबाल के कप्तान सुनील छेत्री ने एक वीडियो शेयर कर लोगों से अपील की और बोला की उनके खेल को भी सपोर्ट करें ताकि वह भी बाकी खिलाड़ियों की तरह मैदान में अपने जलवे दिखा सके.

तो अब सुनील छेत्री के ट्विट देखकर विराट कोहली तुरंत उनके साथ आये और उनके ट्विट को रिट्विट करते हुए एक वीडियो जारी किया. कोहली ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा "मेरे दोस्त और फ़ुटबाल टीम के कप्तान स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री की बात सुनिए और उनका साथ दीजिये. अपनी तरफ से कोशिश करिए की लोग साथ दें."

अब देखने होगा की आगे आने वाले समय में इन खेलों के प्रति लोगों में कितनी दिलचस्पी दिखाई देती है. क्रिकेट के अलावा बाकी खेलों में भारतीय नागरिकों की उतनी दिलचस्पी देखने को नहीं मिलती है. आपको बता दें कि, सुनील अभी तक भारत की तरफ से खेलते हुए हैट्रिक लगाई थी जिसमे 5-0 से चाइना ताइपे को हराया था. लेकिन इस मैच में दर्शकों की काफी कम भीड़ दिखाई दी थी.

Tagged:

विराट कोहली टीम इंडिया