प्रैक्टिस मैदान पर विराट कोहली ने की बुमराह की गेंदबाजी से छेड़छाड़, तो गुस्से में आए यॉर्कर किंग ने ऐसे किया पलटवार, वायरल हुआ VIDEO

Published - 06 Oct 2023, 11:20 AM

Virat Kohli made fun of Jasprit Bumrah's bowling during practice video goes viral

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटें हुए हैं। 8 अक्टूबर को टीम इंडिया ने मार्की टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलना है। चेन्नई के मैदान पर उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत के लिए ये मैच फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से काफी अहम है। वहीं, इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों खिलाड़ी चिल करते नजर आ रहे हैं।

Virat Kohli ने प्रैक्टिस मैदान पर लगाई बुमराह की क्लास

Virat Kohli

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत के साथ हुई। 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के मैदान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ओपनिंग मैच खेला गया, जिसको कीवी टीम ने 9 विकेट से अपने नाम किया। वहीं, टीम इंडिया को अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को एम ए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। इस मैच के लिए भारतीय खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

लेकिन इससे पहले धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेट्स सेशन के दौरान मजाक-मस्ती करते नजर आए। इतना ही नहीं किंग कोहली बुमराह की गेंदबाजी की नकल करने के साथ उनका जमकर मजाक भी उड़ाया। तो यॉर्कर किंग भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने इसका जवाब भी दिया, जैसा कि वायरल हो रहे वीडियो में आप खुद देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

वीडियो हुआ वायरल

virat kohli

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जोकि टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान का है। इसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह एक-दूसरे के साथ बातचीत और मजाक-मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में विराट कोहली जसप्रीत बुमराह से मजाकिया अंदाज में कुछ कहते हैं, जिसके बाद भारतीय गेंदबाज ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का ये वीडियो फैंस का काफी पसंद आ रहा है और वो इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

Team India को लगा झटका

इसी के साथ जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में खबरें आ रही हैं कि टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ंत के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। दैनिक जागरण के हवाले से आई खबर के मुताबिक उन्हें डेंगू हो गया है और इसलिए उन्हें भारतीय टीम के पहले मैच से बाहर होना पड़ा। हालांकि, टीम मैनेजमेंट की ओर से अभी तक इसको लेकर कोई भी खबर नहीं आई है। शुक्रवार को एक और टेस्ट के बाद शुभमन गिल की टीम में उपलब्धता का फैसला होगा।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

indian cricket team ICC ODI World Cup 2023 jasprit bumrah Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.