Virat Kohli: मौजूदा क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के साथ हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला गया था। इस मुकाबले की दूसरी पारी में विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद ही उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है। शतकों का शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के लंबे क्रिकेट करियर में वनडे टेस्ट मिलाकर 100 शतक जड़े थे। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक बनाने वाले दुनिया के पहले और इकलौते खिलाड़ी हैं।
विराट कोहली ने जड़े 100 शतक
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर तहलका मचा रही है, जिसमें दिखा रहे हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर में शतकों का शतक जड़ दिया है। विराट के फैंस यह खबर सुनने के बाद काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और जश्न मना रहे हैं। बता दें कि विराट कोहली भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों से एक हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई बेहतरीन रिकॉर्ड को स्थापित किया है। जबकि सचिन के कई बड़े रिकॉर्ड को यह पहले ही ध्वस्त कर चुका है।
सचिन ने बनाए थे 100 शतक
सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक बनाने वाले पहले और फिलहाल इकलौते बल्लेबाज हैं। उनका यह रिकॉर्ड अभी तक कोई भी दूसरा बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। 1989 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले दुनिया के महान बल्लेबाज अंतिम बार साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरे थे। इस 24 साल लंबे करियर में सचिन ने वनडे में 463 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 49 शतक बनाए थे।
वहीं, 200 टेस्ट मैचों में सचिन ने 51 शतक जड़े थे। इस तरह तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे और टेस्ट मिलकर कुल 100 शतक हैं और अभी तक इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया है। हालांकि, फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली (Virat Kohli) सचिन के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं।
ये भी पढे़ं- ईशान किशन समेत ये खिलाड़ी जल्द छोड़ने वाले हैं भारत, अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट
विराट ने भी बनाए 100 शतक!
सोशल मीडिया पर दावा किया रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपने करियर में 100 शतक बना लिए हैं, लेकिन आपको बता दें कि विराट कोहली ने यह 100 शतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं बल्कि सभी फॉर्मेट मिलाकर बनाए हैं। दरअसल, टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 37 शतक बनाए हैं, जबकि लिस्ट ए में इनके नाम कुल 54 शतक हैं वहीं, टी20 में भी विराट कोहली का बल्ला जमकर बरसा है और कुल 9 शतक बनाए हैं। इस तरह विराट कोहली ने भी अपने करियर में 100 शतक बना लिए हैं, लेकिन उनके यह शतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट दोनों में मिलाकर है।
विराट तोड़ चुके हैं तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
विराट कोहली (Virat Kohli) को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। इस खिलाड़ी ने सचिन के कई रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है, जिसमें से सचिन का वनडे में एक महा रिकॉर्ड भी था, जो कि विराट कोहली ने तोड़ा था। दरअसल, सचिन ने अपने एकदिवसीय करियर में कुल 463 मुकाबलों में 49 शतक बनाए थे। वहीं, विराट कोहली इस फॉर्मेट में 295 मुकाबले खेलकर अभी तक 50 शतक जड़ चुके हैं। एकदिवसीय में विराट कोहली शतकों का अर्धशतक लगा चुके हैं। जबकि उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक कुल 81 शतक हो चुके हैं। वह अभी भी सचिन के रिकॉर्ड से 19 शतक पीछे हैं।
ये भी पढे़ं- टीम इंडिया के शोएब अख्तर का एक झटके में बर्बाद हुआ करियर, घरेलू टीम में भी जगह बनाने के पड़े लाले