Virat Kohli: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से हार गई। अब सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को फिर से बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है। यह जिम्मेदारी है नेतृत्व की, जो एक बार फिर उनके कंधों पर आ सकती है। लेकिन इसमें भी एक पेच है। अब आपको बताते हैं कि मामला क्या है
Virat Kohli को फिर से कप्तानी मिल सकती
दरअसल, आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर तक सभी 10 टीमों को जारी करनी है। ऐसे में कई खिलाड़ी साफ तौर पर नीलामी में आएंगे, जिन पर पैसों की बरसात होगी। क्योंकि अनुमान है कि आईपीएल में होने वाले मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर समेत कई ऐसे खिलाड़ी आने वाले हैं।
ऐसे में आरसीबी की नजर भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी, जो कप्तानी भी कर सकें। क्योंकि आरसीबी को घरेलू कप्तान की जरूरत है। लेकिन अगर मेगा ऑक्शन में टीम की यह मांग पूरी नहीं होती है तो विराट कोहली (Virat Kohli)के कप्तान बनने की संभावना है
कोहली संभाल सकते हैं आरसीबी की कमान
मालूम हो कि फाफ डु प्लेसिस पिछले तीन सालों से आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। साथ ही उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में उन्हें प्लेइंग 11 में ड्रॉप करना मुश्किल था। यही वजह है कि इस बार आरसीबी एक घरेलू खिलाड़ी पर दांव लगाने जा रही है, जो कप्तानी भी कर सके।
इस लिस्ट में केएल राहुल का नाम सबसे ऊपर है। लेकिन अगर टीम राहुल को पाने में नाकामयाब रहती है। तो विराट कोहली (Virat Kohli)एक बार फिर आरसीबी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
ऐसे बन सकते हैं फिर से कप्तान
गौरतलब है कि विराट (Virat Kohli) ने लंबे समय तक आरसीबी की कप्तानी की है। लेकिन उन्होंने 2022 में आईपीएल से भी कप्तानी छोड़ दी थी। उनकी कप्तानी में टीम ने कोई खिताब नहीं जीता है। लेकिन 2016 में उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। अगर आईपीएल 2025 में आरसीबी की मांग पूरी नहीं होती है तो विराट एक बार फिर कप्तानी की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़िए: Rohit Sharma नहीं बल्कि ये बल्लेबाज करेगा BGT में जायसवाल के साथ ओपनिंग, पहले भी लगा चुका है दोहरा शतक