Virat Kohli: एशिया कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल का रहा। भारतीय टीम ने शानदार परफ़ोर्मेंस कर इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। वहीं, खिताबी मैच जीत जाने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी चिल मूड में नजर आए। कभी उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मजाक-मस्ती की तो कभी स्टाफ के साथ शरारत करते दिखे। इसी बीच जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ग्राउंड पर मौजूद एक स्पोर्टिंग स्टाफ को मजाकिया अंदाज में मारा तो वह (Virat Kohli) ठहाके लगाकर हंसते दिखे।
Virat Kohli आए ठहाके लगाते नजर
भारतीय टीम के एशिया कप 2023 में चैंपियन बन जाने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) काफी खुश नजर आए। फाइनल मैच में भले ही उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन मैदान पर एक बार फिर उनका शरारती अंदाज देखने को मिला। दरअसल, हुआ ये कि जब एशिया कप 2023 की ट्रॉफी जीतने के बाद जब टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रेजेंटेशन के लिए मैदान पर खड़े हुए थे, तो इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर मौजूद स्पोर्टिंग स्टाफ के एक सदस्य के साथ मजाक-मस्ती कर दिखे।
उन्होंने स्पोर्टिंग स्टाफ मेम्बर को मजाकिया अंदाज में मारा। जिसके बाद रोहित शर्मा के बगल में खड़े विराट कोहली जोर-जोर से ठहाके लगाकर हंसने लगे। वहीं, अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/cricbaaz2/status/1703433330107322747
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आएंगे Virat Kohli एक्शन में नजर
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक्शन में नजर आ सकते है। अगले हफ्ते से भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज का आगाज होने वाला है। 22 सितंबर को सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा, जबकि तीसरा वनडे 27 सिंतबर को होगा। बता दें कि इस श्रृंखला के लिए कंगारू टीम भारत का दौरा करेगी। हालांकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 8 अक्टूबर से होगी। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा