भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद एक बार फिर Virat Kohli पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। विराट की कप्तानी में भारत ने बहुत ही करीब से ट्रॉफी को गंवा दिया। मगर इस बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने विराट का सपोर्ट किया है और उनका कहना है कि यदि विराट के बाद कप्तान आता है, तो क्या गारंटी है कि वह भारत को ट्रॉफी जिता पाएगा।
भारत के कप्तानों ने परंपरा को बढ़ाया है आगे
टीम इंडिया के कप्तान Virat Kohli को टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। जबकि विराट के नाम भले ही कोई आईसीसी ट्रॉफी ना हो, मगर उन्होंने अब तक कई उपलब्धियां हासिल की हैं। कामरान अकमल ने भारतीय कप्तानों पर बात करते हुए कहा,
"विराट कोहली बड़े खिलाड़ी और बेहतरीन कप्तान हैं, वह आक्रामक और बहुत भावुक हैं, जो भी कप्तान आया है वह भारत को आगे लेकर गया। इसकी शुरूआत सौरव गांगुली ने की फिर राहुल द्रविड़ और उसके बाद एमएस धोनी उस परंपरा को आगे बढ़ाया। प्रत्येक व्यक्ति यही शिकायत करता है कि विराट ने आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन इसे छोड़ दिया जाए तो उन्होंने लगभग सब कुछ जीता है। भारत ने उनकी कप्तानी में बहुत सारी सीरीज जीती हैं।"
क्या गारंटी है दूसरा कप्तान जिताएगा ट्रॉफी
जब-जब भारत कोई आईसीसी ट्रॉफी गंवाता है, तो सोशल मीडिया पर विराट को कप्तानी से हटाने की मांग होने लगती है। इस बार भी ऐसा ही देखने को मिला, जब Virat Kohli की कप्तानी में भारत ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गंवाई। मगर अकमल का कहना है कि,
"विराट का थोड़ा दुर्भाग्य है, लेकिन मुझे उनकी कप्तानी पर बिलुकल संदेह नहीं है, वह एक महान कप्तान और मैच विजेता खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम प्रबंधन को इस बात का विश्लेषण करना चाहिए कि उनकी टीम बड़े मैच क्यों नहीं जीत पाती। भारत आईसीसी ट्रॉफी न जीतने में विराट की गलती नहीं है, ऐसी क्या गारंटी है कि दूसरा कप्तान आएगा और भारत को आईसीसी ट्रॉफी जिता देगा।"
Virat Kohli का नहीं है दोष
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत की वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजी इकाई ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया। वह पहली पारी में 217 व दूसरी पारी में 170 पर ही सिमट गई। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब भारतीय टीम आईसीसी के नॉकआउट मैचों में बिखर गई हो। बल्कि ऐसा पहले भी देखा जा चुका है। अकमल ने आगे कहा,
"एक टीम के तौर पर विश्लेषण करें की टीम बड़े मुकाबले क्यों हार जाती है। भारतीय टीम फाइनल में पहुंचकर बिखर जाती है, इसके लिए सिर्फ विराट को दोष देना ठीक नहीं, जहां तक मेरा मानना है विराट को टीम की कप्तानी जारी रखनी चाहिए।"