क्या सच में Virat Kohli की वजह से ही भारत हारा है मैच? बेयरस्टो को स्लेज करने का भरा है खामियाजा

Published - 05 Jul 2022, 02:24 PM

जीत के बाद बौखलाया इंग्लैंड क्रिकेट, Virat Kohli को ट्रोल करने के बाद खुद ही फैंस के गुस्से का हुआ श...

टीम इंडिया के बल्लेबाज Virat Kohli एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में इंग्लैंड टीम के जॉनी बेयरस्टो के साथ तू-तू-मैं-मैं करते हुए दिखाई दिए थे। जिसके बाद जॉनी का मैदान पर एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। तीसरे दिन के खेल में उन्होंने टीम के लिए शतक जड़ा, जबकि चौथे और पांचवें दिन नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में क्या यह कहना सही होगा कि कोहली की वजह से ही भारत मैच हार गया?

Virat Kohli हैं टीम इंडिया की हार की वजह?

Virat Kohli

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि इंग्लैंड टीम की पहली पारी के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) जॉनी बेयरस्टो से भिड़े। दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ कहासुनी हुई और फिर दोनों अलग हो गए। हालांकि, चीजों को सामान्य रखने के लिए विराट कोहली ने जॉनी के साथ फ़्रेंडली पंच मारा। लेकिन इसके बाद जॉनी के बल्लेबाजी के अंदाज को देखकर ऐसा नहीं लगा कि दोनों के बीच का मामला थम गया हो।

जॉनी ने पहली पारी में विस्फोटक प्रदर्शन दिखाते हुए शतक जड़ा, वहीं दूसरी पारी के दौरान 114 रनों की नाबाद पारी खेली। जॉनी की ऐसी परफॉर्मेंस देखने के बाद अब ट्रोलर्स का कहना है कि विराट की वजह से भारत हार गया है। हालांकि जॉनी ने खुद ये स्पष्ट किया था कि विराट के साथ हुई बहस का उनकी पारी के साथ कुछ लेना-देना नहीं, इसके बाद भी अलचोको का ऐसा मानना है कि विराट ही इंडिया की हार के पीछे का कारण हैं।

Virat Kohli के साथ हुई बहस को लेकर जॉनी ने दिया था बयान

Jonny bairstow

विराट के साथ हुई बहस के बाद जॉनी बेयरस्टो ने तीसरे दिन के खेल खत्म हो जाने के बाद बयान दिया था कि वो और विराट पिछले दस सालों से एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं और जो कुछ भी उनके बीच हुआ वो खेल का हिस्सा था। हमें अपना बेस्ट देना होता और उसके लिए हम हर मुमकिन कोशिश करते हैं। अब जॉनी के बयान को सुनकर तो यही लग रहा है कि विराट और उनके बीच हुई बहस का जॉनी के प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है। गौरतलब है कि जॉनी के साथ विराट की भिड़ंत टीम इंडिया की हार की वजह नहीं है।

Virat Kohli नहीं कर पाए एजबेस्टन टेस्ट में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन

Virat Kohli ENG vs IND

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में कोहली ने पहली पारी में 19 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए, जबकि दूसरे टेस्ट मैच में महज 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पहली पारी में उन्हें मैथ्यू पॉट ने क्लीन बोल्ड किया। वहीं, दूसरी पारी में विराट कोहली ने थोड़ा संभलकर खेला लेकिन बेन स्टोक्स की बॉल पर कैच आउट हो गए।

Tagged:

team india Jonny Bairastow bcci Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.