टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं और इसी बीच उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. जी हां कप्तान फॉलोवर्स के मामले में कई जानी-मानी हस्तियों के के क्लब में शामिल हो गए हैं. जिसमें रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo), लियोनेल मेसी (Lionel Messi) जैसे नामी सितारों का नाम शामिल है. क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर, जानिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए....
रोनाल्डो जैसे नामी सितारों के क्लब में शामिल हुए टीम इंडिया के कप्तान
दुनिया में भारतीय टीम के कप्तान के चाहने वालों की कमी नहीं है. बीते दिन उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 23000 रन पूरे किए हैं. सबसे कम उम्र में ऐसा कारनामा करने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही उनके लिए खुशखबरी की बात ये है कि, इंस्टाग्राम पर उनके 150 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं. वो विश्व के पहले ऐसे क्रिकेटर बन चुके हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 150 मिलियन फॉलोअर्स हुए हैं.
वहीं पूरे विश्व में बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) ऐसे चौथे एलीट हैं. जिनके 150 मिलियन फॉलोवर्स हुए हैं. उनसे पहले रोनाल्डो, मेसी और नेमार ही ऐसे सेलिब्रिटी थे, जिनके इंस्टाग्राम पर 150 मिलियन फॉलोवर्स थे. फिलहाल भारतीय कप्तान की पॉपुलैरिटी से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि, सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनके चाहने वालों की कतार बड़ी लंबी है.
150 मिलियन फॉलोअर्स की क्लब में शामिल हुए भारतीय कप्तान
दरअसल इंस्टाग्राम पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 30 ग्लोबल सेलिब्रिटीज की बात करें तो इस सूची में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया में 19वें नंबर पर आते हैं. उनकी हर पोस्ट से कमाई 5 करोड़ रूपए की कमाई होती है. तो वहीं प्रियंका चोपड़ा इस लिस्ट में 27वें पायदार पर हैं. उन्हें एक इंस्टा पोस्ट से 3 करोड़ की कमाई होती है. हालांकि इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान अपनी एक पोस्ट को लेकर काफी ज्यादा विवादों में थे.
इसके अलावा फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 334 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वो पहले ऐसे सेलिब्रिटी हैं, जिनके दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जबकि मेसी इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 260 मिलियन फॉलोअर्स हैं. बात करें विराट कोहली (Virat Kohli Instagram followers) की तो भारत के वो पहले क्रिकेटर हैं, जिनकी इतनी फैन फॉलोइंग हैं. उनके आसपास एक भी क्रिकेटर नहीं है.