ENG vs IND: एंडरसन बनाम कोहली के जंग में एक बार फिर जीता इग्लैंड का दिग्गज: VIDEO

author-image
Sonam Gupta
New Update
ENG vs IND: मध्यक्रम के बल्लेबाजों की गलतियां भारतीय टीम पर पड़ रही है भारी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज बहुत ही रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रही है। सीरीज का तीसरा मैच शुरु हो गया है और इसी के साथ एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) और जेम्स एंडरसन के बीच भी जंग शुरु हुई। मगर एक बार फिर इंग्लिश तेज गेंदबाज भारतीय कप्तान पर भारी पड़ गया। परिणामस्वरूप कोहली सिर्फ 7 रन पर आउट हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Virat Kohli पर भारी पड़े जेम्स एंडरसन

लीड्स टेस्ट में Virat Kohli ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ककरने का फैसला किया। मगर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई है। बैक टू बैक एंडरसन ने 3 विकेट चटकाए। साथ ही एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) को जेम्स एंडरसन का आसानी से अपना शिकार बना लिया।

एंडरसन की गेंद पर बाहरी किनारा लग कर गेंद सीधे जोस बटलर के हाथों में गिरी और कोहली को सिर्फ 7 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा। टेस्ट इतिहास में सातवां मौका रहा, जब एंडरसन ने कोहली का विकेट चटकाया है। हैरानी की बात तो ये है कि इसमें से 6 बार एंडरसन ने इंग्लैंड में कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

एंडरसन के सामने पस्त कोहली

Virat Kohli

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच सालों से जंग चली आ रही है। दोनों के बीच 2012 से इस प्रतिद्वंदिता की शुरुआत हुई थी। जब एंडरसन के हाथों कोहली ने अपना विकेट पहली बार गंवाया था। फिर 2014 का इंग्लैंड दौरा, विराट कोहली के लिए बहुत ही खराब था।

तब एंडरसन उनपर भारी प़े थे और 5 मैचों में उन्होंने 4 बार विराट का विकेट अपने नाम किया था। लेकिन फिर 2018 में कोहली पूरी तैयारी के साथ आए और वह एक भी बार एंडरसन के हाथों आउट नहीं हुए। मगर इस बार फिर वह एंडरसन के सामने कमजोर दिख रहे हैं और 2 बार आउट हो चुके हैं। ऑलओवर आंकड़ों की बात करें, तो 7 बार एंडरसन ने कोहली को आउट किया है, हर बार भारतीय कप्तान कैच आउट हुआ है।

विराट कोहली जेम्स एंडरसन इंग्लैंड बनाम भारत