Virat Kohli को बल्लेबाजी करते देख उड़े Shreyas Iyer और Ishan Kishan के होश, देखें VIDEO
Published - 13 Mar 2024, 07:03 AM

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के महान बल्लबाजों में शुमार कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के दीवाने पूरी दुनिया में हैं. जिस तरह से वो बैटिंग करते हैं उसके चाहने वालों की कमी नहीं है. लेकिन, बीते गुरूवार आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो साझा किया है जिसमें विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके शॉट्स को देखकर तो भारत के युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन (Ishan Kishan) हैरान है.
भारतीय कप्तान के बल्लेबाजी स्टाइल ने युवा खिलाड़ियों को भी किया हैरान
दरअसल भारतीय कप्तान जहां बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वहीं उनके शॉट पर अय्यर औ किशन अजीब रिएक्शन दे रहे हैं. ICC की ओर से साझा की गई वीडियो में कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे महत्वपूर्ण मुकाबले की तैयारी को लेर नेट पर ही जमकर पसीना बहाते हुए देखे जा रहे हैं. उन्हें ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए देख ईशान और अय्यर भी हैरान नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: T20 Cricket में इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज का कुछ इस प्रकार हैं आखिरी 3 स्कोर
वायरल हो रही वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) हर गेंद के खिलाफ परफेक्शन के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान अय्यर और किशन उनकी बल्लेबाजी टैलेंट की सराहना करते हुए नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भले ही टीम इंडिया को हार को 10 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. लेकिन, उस मुकाबले में भी भारतीय कप्तान ने 57 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था.
1.1 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो
कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 1.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को ICC ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''विराट कोहली (Virat Kohli) की बैटिंग प्रतिभा को देखकर हैरान हुए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर.''
फिलहाल बात करें मौजूदा जारी टी20 विश्वकप मेगा इवेंट की तो पहले ही मैच भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में पाकिस्तान ने एकतरफा जीत हासिल की थी. जिसकी उम्मीद भी भारतीय दिग्गजों और फैंस ने नहीं की थी. विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत के अलावा एक भी बल्लेबाज इस मैच में बेहतर स्कोर नहीं बना सका था. शुरूआती झटके के बाद भारत इस समय ग्रुप में सबसे नीचे है.
View this post on Instagram