दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। सेंचुरियन में धुआंधार पारी खेल उन्होंने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें अन्य किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिल सका, जिसकी वजह से भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने एक पारी और 32 रन से शिकस्त झेली। इसके बावजूद विराट कोहली (Virat Kohli) ने इतिहास रच दिया और कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी कल्पना किसी क्रिकेट फैन ने नहीं की होगी।
Virat Kohli ने रचा इतिहास
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम विश्व के कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बूते उन्होंने बहुत से कारनामे किए हैं। बतौर कप्तान और खिलाड़ी किंग कोहली कमाल के रहे हैं। इसी कड़ी में अब विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है।
दरअसल, हाल में हॉपर एचक्यू नाम की एक वेबसाइट ने साल 2023 के उच्च खिलाड़ियों की सूची जारी की है, जिसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल है। विराट कोहली का नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी, नेमार और लेब्रोन जेम्स के साथ आया है। इस सूची में वह इकलौते क्रिकेटर हैं। बता दें कि टॉप 5 में विराट कोहली एकमात्र एशियाई हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Virat Kohli बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
इसी के साथ बताता हुए चले कि सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मुक़ाबले में दमदार पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। साल 2023 में तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करने के बाद उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो सचिन तेंदुलकर भी अपने क्रिकेट करियर में नहीं कर सके। दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारत की दूसरी पारी में विराट कोहली ने 76 रन बनाए।
इसी के साथ वह 2023 में 2000 से भी ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2023 में 2048 रन बनाए हैं, जिसके बाद वह कैलेंडर ईयर में सात बार 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां