"वो तो लड़कियों के लिए..." विराट कोहली को लेकर ये क्या बोल गए राहुल द्रविड़, वेस्टइंडीज में मच गया हड़कंप

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"वो तो लड़कियों के लिए..." Virat Kohli को लेकर ये क्या बोल गए राहुल द्रविड़, वेस्टइंडीज में मच गया हड़कंप

पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए आज का दिन बेहद ही खास है। गुरुवार यानी 20 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर उतरते ही वह इतिहास रच देंगे। 2008 में डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी इस समय भारतीय टीम का स्तंभ बन गया है। वहीं, विराट कोहली के ऐतिहासिक मैच से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने धाकड़ बल्लेबाज (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Virat Kohli को लेकर राहुल द्रविड़ ने दिया बयान

Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी दुनिया के लिए रोल मॉडल हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें विराट कोहली को इस मुकाम पर देखना काफी अच्छा लगता है। राहुल द्रविड़ ने कहा,

‘‘कोहली के आंकड़े खुद ही सारी कहानी बताते हैं। कोहली के सारे रिकॉर्ड्स बुक में दर्ज हैं। इसमें कोई शक नहीं कि वह अपनी टीम के कई खिलाड़ियों, भारत के कई लोगों, लड़कों और लड़कियों के लिए रोल मॉडल हैं। विराट कोहली की इस यात्रा को देखना अच्छा लगता है। जब मैं उसके साथ पहली बार खेला तो वह काफी युवा था। उसने जो कुछ हासिल किया और जो उपलब्धियां हासिल कर रहा है, उसे मैंने बहुत प्रेरणा के साथ देखा।’’

Also Read: जडेजा बने नंबर-1, तो रोहित ने टॉप-10 में की वापसी, कोहली को हुआ बड़ा नुकसान

Virat Kohli को दी बधाई

Virat Kohli

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 जुलाई को होने वाला टेस्ट मैच विराट कोहली के क्रिकेट करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। विराट कोहली (Virat Kohli) की ये उपलब्धि हासिल करने पर राहुल द्रविड़ ने कहा,

‘‘मैं नहीं जानता था कि यह उनका 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच है। मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि मैं उनके पर्दे के पीछे के प्रयासों और कड़ी मेहनत को देखता हूं जिसे कोई नहीं देख रहा होता है। एक कोच के लिए यह अच्छी बात है क्योंकि कई युवा खिलाड़ी उसे देखते हैं और प्रेरणा लेते हैं।’’

"उसने अपने करियर के लिए कई बलिदान दिए हैं"

WI vs IND: Virat Kohli

राहुल द्रविड़ का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना करियर बनाने के लिए कई बलिदान दिए हैं। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,

‘‘यहां पर्दे के पीछे की गई कड़ी मेहनत का परिणाम है। कोहली ने अपने करियर में कई बलिदान दिए और वह ऐसा करना जारी रखना चाहते हैं। रियर लंबा खींचने के लिए कड़ी मेहनत, अनुशासन और सामंजस्य बिठाने की क्षमता जरूरी होती है और उन्होंने ऐसा करके दिखाया है।’’

गौरतलब है कि विराट कोहली ऐसे दसवें खिलाड़ी बनने जा रहे हैं जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. जबकि ये कारनामा करने वाले वो चौथे खिलाड़ी हैं. उनके अलावा सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ ने 500 या उससे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

Also Read: नेट पर लंबे समय बाद एक-साथ उतरे रोहित-विराट, दोनों के बीच दिखा 10 साल पहले वाला याराना, VIDEO ने जीता करोड़ों का दिल

Rahul Dravid Virat Kohli विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम