'वो मेरे लिए भगवान हैं..' टीम इंडिया में खेल रही विराट की मुंहबोली बहन, अपने बयान से जीता करोड़ो दिल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
virat-kohli-is-like-god-to-me-indian-womens-player-gave-this-winning-statement

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी बल्लेबाजी से विश्व भर में एक खास पहचान बनाई है. वह क्रिकेट की दुनिया में युवा क्रिकेटर के आईकॉन के रूर में देखे जाते हैं. उबरते खिलाड़ी उन्हें अपनी प्रेरणा मानते हैं. उन्हें देखकर युवा खुलाड़ियों को एक हौसला मिलता है कि वह भी एक दिन क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली तरह नाम रौशन कर सकते हैं. वहीं भारतीय महिला खिलाड़ी ने विराट कोहली को लेकर एक दिल जीत लेने वाले बयान दिया है.

भारतीय महिला खिलाड़ी ने Virat Kohli के लिए कहीं ये बात

Indian women cricketer Shreyanka Patil celebrates like Virat Kohli

भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी तेजी से मेन्स टीम की तरह आगे बढ़ रही है. हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और ऋचा घोष ने अपनी बल्लेबाजी से महिला क्रिकेट को काफी आगे पहुंचा दिया है. इनकी शानदार बल्लेबाजी वजह से फैंस उनके हर मैच को बड़ी ही शिद्दत के साथ देखते हैं. इन महिला खिलाड़ियों की तर्ज पर महिला क्रिकेट टीम में युवा खिलाड़ियों की एंट्री होने जा रही है.

उसमें से एक नाम श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) का है. जिन्होंने WPL में RCB के साल 2023 में शानदार कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इस दौरान उनकी मुलाकात उनके हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) से भी हुई. वो कोहली को अपना बड़ा भाई मानती हैं. पाटिल ने उस अनुभव के बारे में बात करते हुए Espn Cricinfo पर कहा,

''विराट कोहली मेरे लिए भगवान की तरह हैं, डब्ल्यूपीएल के दौरान उनसे मिलना अद्भुत था, मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं क्योंकि यह खास था और मैंने उन्हें इतने करीब से देखा और उनसे बात की जोकि अविश्वसनीय रहा.''

विराट कोहली को देखकर खेलना सीखा

publive-image

श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को देखकर खेलना सीखा है. श्रेयंका मूल रूप से कर्नाटक के बेंगलूरू की रहने वाली उनकी पढ़ाई बेंगलूरू के दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुई. उन्होंने 2013 के आईपीएल में पहली बार विराट कोहली (Virat Kohli) को खेलते हुए देखाब उन्होंने स्कूल से ही क्रिकेट ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया। WPL के मेगा ऑक्शन में श्रेयंका को आरीसीबी ने 10 लाख के बेस प्राइज खरीदा. इस इस साल उन्होंने 7 मैच खेले जिसमें 7 विकेट हासिल किए.

बांग्लादेश दौरे पर नहीं मिली भारतीय टीम में जगह

Shreyanka Patil

हाल ही में हॉन्ग कॉन्ग में खेले गए एमर्जिंग टीम्स टी20 एशिया कप में इंडिया ए के ख़िताबी जीत में श्रेयांका ने बड़ा योगदान दिया और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ विजेता भी रहीं. उन्होंने अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इस महीने बांग्लादेश का दौरा करना हैं. जहां वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है. उसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) को जगह नहीं मिली है. जिसके वह काफी वह काफी निराश है.

यह भी पढ़े: VIDEO: मैच से पहले रोहित शर्मा-विराट कोहली में छिड़ी जंग, वॉलीबॉल के मैदान में एक-दूसरे से बुरी तरह भिड़े भारतीय खिलाड़ी

Virat Kohli indian women cricket team Shreyanka Patil