Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी बल्लेबाजी से विश्व भर में एक खास पहचान बनाई है. वह क्रिकेट की दुनिया में युवा क्रिकेटर के आईकॉन के रूर में देखे जाते हैं. उबरते खिलाड़ी उन्हें अपनी प्रेरणा मानते हैं. उन्हें देखकर युवा खुलाड़ियों को एक हौसला मिलता है कि वह भी एक दिन क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली तरह नाम रौशन कर सकते हैं. वहीं भारतीय महिला खिलाड़ी ने विराट कोहली को लेकर एक दिल जीत लेने वाले बयान दिया है.
भारतीय महिला खिलाड़ी ने Virat Kohli के लिए कहीं ये बात
भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी तेजी से मेन्स टीम की तरह आगे बढ़ रही है. हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और ऋचा घोष ने अपनी बल्लेबाजी से महिला क्रिकेट को काफी आगे पहुंचा दिया है. इनकी शानदार बल्लेबाजी वजह से फैंस उनके हर मैच को बड़ी ही शिद्दत के साथ देखते हैं. इन महिला खिलाड़ियों की तर्ज पर महिला क्रिकेट टीम में युवा खिलाड़ियों की एंट्री होने जा रही है.
उसमें से एक नाम श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) का है. जिन्होंने WPL में RCB के साल 2023 में शानदार कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इस दौरान उनकी मुलाकात उनके हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) से भी हुई. वो कोहली को अपना बड़ा भाई मानती हैं. पाटिल ने उस अनुभव के बारे में बात करते हुए Espn Cricinfo पर कहा,
''विराट कोहली मेरे लिए भगवान की तरह हैं, डब्ल्यूपीएल के दौरान उनसे मिलना अद्भुत था, मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं क्योंकि यह खास था और मैंने उन्हें इतने करीब से देखा और उनसे बात की जोकि अविश्वसनीय रहा.''
Shreyanka Patil said "Virat Kohli is like God for me, it was surreal meeting him during WPL, I don't have words to describe it because it was special and I got to see him so close & talking to him - unbelievable".
pic.twitter.com/QHrJKnrLHe — Johns. (@CricCrazyJohns) July 3, 2023
विराट कोहली को देखकर खेलना सीखा
श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को देखकर खेलना सीखा है. श्रेयंका मूल रूप से कर्नाटक के बेंगलूरू की रहने वाली उनकी पढ़ाई बेंगलूरू के दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुई. उन्होंने 2013 के आईपीएल में पहली बार विराट कोहली (Virat Kohli) को खेलते हुए देखाब उन्होंने स्कूल से ही क्रिकेट ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया। WPL के मेगा ऑक्शन में श्रेयंका को आरीसीबी ने 10 लाख के बेस प्राइज खरीदा. इस इस साल उन्होंने 7 मैच खेले जिसमें 7 विकेट हासिल किए.
बांग्लादेश दौरे पर नहीं मिली भारतीय टीम में जगह
हाल ही में हॉन्ग कॉन्ग में खेले गए एमर्जिंग टीम्स टी20 एशिया कप में इंडिया ए के ख़िताबी जीत में श्रेयांका ने बड़ा योगदान दिया और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ विजेता भी रहीं. उन्होंने अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इस महीने बांग्लादेश का दौरा करना हैं. जहां वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है. उसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) को जगह नहीं मिली है. जिसके वह काफी वह काफी निराश है.