AUSvsIND: इस गेंदबाज के आगे एक बार फिर फेल हुए विराट कोहली, लगातार चौथी बार हुए आउट
Published - 02 Dec 2020, 09:44 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित वनडे सीरीज का तीसरा मैच कैनबरा के मैदान पर खेल गया, मैच के दौरान टीम इंडिया ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीम ने कोहली, हार्दिक और जडेजा के शानदार अर्धशतक के बदौलत टीम इंडिया 302 रन तक पहुचे। मैच में कोहली से शतक की उम्मीद थी लेकिन कोहली इस मैच में भी अर्धशतक ही बना सके।
एक बार फिर शतक से चूके कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान कोहली के प्रदर्शन की बात करे तो वह मैच में 78 गेंद पर सिर्फ 63 रन बना सके। पिछले मैच के दौरान कोहली शतक के करीब पहुच गए थे लेकिन वह 89 रन पर आउट हो गए। कोहली लंबे समय से शतक नहीं लग पाए है।
कोहली के प्रदर्शन पर नजर डाले तो वह अब तक काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते आए है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान उनसे उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं देखने को नहीं मिली। तीसरे वनडे मैच के दौरान कोहली को हेजलवुड ने आउट किया। यह पहली बार नहीं था जब कोहली हेजलवुड के सामने रन बनाने में फेल हुए।
हेजलवुड के सामने बार-बार फेल हो रहे है कोहली
तीसरे वनडे के दौरान कोहली काफी लय में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे, मैच के 32वें ओवर के दौरान हेजलवुड गेंदबाजी करने आए। ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लगा तथा और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कैच कर लिया।
इस मैच में आउट होने के साथ ही जोश हेजलवुड के सामने विराट कोहली लगातार चौथी बार आउट हुए हैं। इस पूरी वनडे सीरीज में विराट कोहली को जोश हेजलवुड ने ही आउट किया। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी वनडे मैच में भी विराट कोहली हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए थे।
इस सीरीज में हेजलवुड ने किए शानदार प्रदर्शन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई सीरीज के दौरान हेजलवुड का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा। हेजलवुड ने तीनों मैचों में कुल 6 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने भारत के कई महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को आउट करके पवेलियन भेजा। अगर उनके वनडे करियर की बात करें तो वह 54 वनडे मैचों में 87 विकेट झटक चुके है, उनकी गेंदबाजी इकॉनमी भी काफी बेहतर रही।