रवींद्र जडेजा की सफलता में बार-बार ग्रहण बन रहे हैं विराट कोहली, वर्ल्ड कप 2023 में साफ हो गई तस्वीर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli

भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। गेंदबाजों की कुटाई करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। विश्व कप के मौजूदा संस्करण में विराट कोहली ने बैक टू बैक तूफ़ानी पारी खेल अपने फैंस का दिल जीता। लेकिन इस बीच वह (Virat Kohli) अपनी टीम के घातक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए ग्रहण साबित हुए। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा....

Virat Kohli बार-बार बन रहे हैं रवींद्र जडेजा की सफलता में ग्रहण

Virat Kohli

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) ने धुआंधार बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। विदेशी गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने जमकर रन बटोरें। इसी बीच विराट कोहली के बल्ले से दो शतक भी निकले। हालांकि, उनकी यह परफ़ोर्मेंस साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के लिए ग्रहण साबित हुई।

दरअसल, 5 नवंबर को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें रवींद्र जडेजा ने कातिलाना गेंदबाजी कर टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। इसके बावजूद मैन ऑफ द मैच का खिताब उनकी जगह विराट कोहली को सौंपा गया। लिहाजा, इसी के बाद से कहा जा रहा है कि विराट कोहली रवींद्र जडेजा की सफलता के रास्ते का कांटा बन रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

रवींद्र जडेजा से Virat Kohli ने बोला था 'सॉरी'

Virat Kohli

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब विराट कोहली (Virat Kohli) को रवींद्र जडेजा से पहले तवज्जो देते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है। वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ हुई भिड़ंत में भी रवींद्र जडेजा को उनके धमाकेदार प्रदर्शन के लिए कोई इनाम नहीं दिया गया था।

उन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 38 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए थे, जबकि विराट कोहली ने  97 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 103* रनों की पारी खेली थी। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीत जाने के बाद पूर्व कप्तान ने रवींद्र जडेजा को ‘सॉरी’ बोला था। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने नौ ओवर में 3.66 की इकानॉमी से गेंदबाजी की और 33 रन देते हुए पांच विकेट ली। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Virat Kohli indian cricket team ravindra jadeja World Cup 2023