IND vs ENG टेस्ट में इन 5 खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, सबसे आखिर में विराट कोहली, जानिए कौन है नंबर-1

Published - 12 May 2025, 03:48 PM

Virat Kohli 52

Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता बहुत रोमांचक और ऐतिहासिक रही है। जब भी दोनों टीमें असीमित ओवरों के क्रिकेट में आमने-सामने होती हैं, तो मुकाबला कई गुना अधिक दिलचस्प हो जाता है। फैंस भी IND vs ENG टेस्ट मैच देखने के लिए उत्साहित रहते हैं।

अगले महीने भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए जाने वाली है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले आइए जानते हैं उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने IND vs ENG सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस सूची में चौंकाने वाली बात यह है कि विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम सबसे आखिर में है।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

जो रूट

इंग्लैंड के 34 वर्षीय बल्लेबाज जो रूट का टेस्ट क्रिकेट करियर शानदार रहा है। इस फॉर्मेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मवाया है। इस दौरान भारतीय टीम के साथ खेले गए टेस्ट मैच में भी वह कमाल के नजर आए हैं। उन्होंने 30 मैच की 55 पारियों में 2846 रन अपने नाम दर्ज करवाएं, जिसमें दस शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 218 रन रहा। बता दें कि वह इस सीरीज में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

सचिन तेंदुलकर

भारतीय टीम के खूंखार पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस सूची में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। इंग्लैंड के सामने उनका बल्ला भी जमकर बोला है। इंग्लिश टीम के खिलाफ उन्होंने 32 मैच खेले, जिनकी 53 पारियों में वह 51.83 की औसत से 2535 रन बना पाए। इस दौरान उनके बल्ले से सात शतक और 13 अर्धशतक निकले।

सुनील गावस्कर

इस फेहरिस्त के तीसरे पायदान पर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कब्जा है। अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 38 मैच खेले, जिसमें वह 38.20 की औसत से 2483 रन बना पाए। IND vs ENG टेस्ट सीरीज में उनके नाम चार शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं।

एलिस्टर कूक

इंग्लैंड के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कूक ने भी टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े कारनामे किए हैं। इस बीच वह भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस समय वह 30 मैच की 54 पारियों में 2431 रन बनाकर चौथे स्थान पर काबिज है। ये आंकड़े हासिल करने के लिए उनहोनी सात शतक और नौ अर्धशतक जड़े हैं।

Virat Kohli

Virat Kohli 2
IND vs ENG टेस्ट में इन 5 खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, सबसे आखिर में Virat Kohli, जानिए कौन है नंबर-1

भारतीय टीम के महानतम बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम इस लिस्ट में सबसे आखिरी में है। अपने 14 साल के लंबे टेस्ट करियर में विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 28 मैच खेले। इनकी 50 पारियों में वह पांच शतक की मदद से 1991 रन बना पाए। इस दौरान वह नौ अर्धशतक जड़ने में भी कामयाब हुई। इंग्लिश टीम के खिलाफ उनके नाम दोहरा शतक भी दर्ज है।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli के संन्यास की खबर आते ही इंग्लैंड ने उड़ाया 'किंग', का मजाक, बोले- 'हम तुम्हें दोष नहीं देते...'

यह भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal ने महीनेभर के अंदर ही फिर बदली अपनी घरेलू टीम, गोवा नहीं अब इस टीम के लिए खेलेंगे युवा खिलाड़ी

Tagged:

Virat Kohli Ind vs Eng joe root Sachin Tendukar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.