IPL 2022: विराट कोहली के बल्ले को लगी जंग, खराब प्रदर्शन ने दिलाई साल 2008 की याद

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2022 में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे है. विराट कोहली इस समय अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे है. पिछले ढाई-तीन साल से उनके बल्ले को जंग लग गया है. वह मौजूदा सीजन में अब तक सिर्फ एक बार ही अर्धशतक बना पाए. वह बड़ी पारी खेलने के लिए पिच पर काफी समय ले रहे है. उसके बावजूद भी कोहली कोई कमाल नहीं दिखा पा रहे. वहीं, उनके इस खराब प्रदर्शन ने साल 2008 की याद ताजा कर दी.

Virat Kohli के औसत में आईं भारी गिरावट

Virat Kohli Virat Kohli

पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कोहली को पूरी दुनिया में रन मशीन के नाम से जाना जाता है. उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से पूरे विश्व में ढंका बजाया है, लेकिन पिछले कुछ सालों से खराब फॉर्म से गुजर रहे है. जिसके चलते वह आलोचकों के निशाने पर बने हुए है.

वहीं विराट कोहली के इस सीजन के प्रदर्शन पर नजर डाले तो, उन्होंने   11 मुकाबलों में 21.60 की एवरेज से 216 रन बनाए हैं. इस दौरान स्ट्राइक रेट 111.92 का रहा. जबकि उन्होंने 58 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है. कोहली ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक 20 चौके और 4 छक्के लगाए है. उनका औसत 25 से भी काफी कम है.

डेब्यू सीजन में विराट कोहली ने किया था निराश

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीजन में जिस प्रकार से खेले है वह उनकी पर्सनैलिटी को बिल्कुल भी सूट नहीं करता. यह बात सब बखूबी जानते हैं. ऐसा ही कुछ उनके साथ साल 2008 में घटा था. जब उन्हें बुरे हालातों से सामना करना पड़ा था. जब भारत में आईपीएल की शुरुआत हुई थी तो बैंगलोर की टीम ने विराट कोहली को अपने साथ जोड़ा था. आईपीएल 2008 में विराट कोहली ने 13 मुकाबलों में  केवल 15 की औसत से 165 रन बनाए थे. कोहली का मौजूदा सीजन में बैटिंग औ,त (21.60) का है. इस लिहास से कह सकते है कि कोहली  डेब्यू सीजन के बाद सबसे खराब गुजरा था.

IPL में कोहली की सबसे खराब औसत

2008- 165 रन, 15.00 औसत
2022- 216 रन, 21.60* औसत
2009- 246 रन, 22.36 औसत
2014- 359 रन, 27.61 औसत
2010- 307 रन, 27.90 औसत

आईपीएल में Virat Kohli है सबसे सफल बल्लेबाज

Virat Kohli Today opening For RCB agains RR IPL 2022 Virat Kohli

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही इस सीजन में खराब फॉर्म से जूझ रहे हो. लोकिन, उनके आकड़ो ओलोचकों के दांत खट्टे कर सकते है. विराट कोहली आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर आते हैं. उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी सेआईपीएल में कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किये है.

वह IPL के  इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. आरसीबी के इस पूर्व कप्तान ने अब तक 218 आईपीएल मुकाबलों में 6499 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट का औसत 36.51 और स्ट्राइक रेट 129.26 का रहा है. विराट के नाम पर आईपीएल में 5 शतक और 43 अर्धशतक दर्ज हैं. वहीं विराट कोहली RCB के लिए 218 मैच खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज है. उसके बाद दूसरे स्थान पर धोनी का नाम आता है. जिन्होंने चेन्नई के लिए 200 मुकाबले खेले.

Virat Kohli Virat Kohli Latest News Virat Kohli IPL 2022