विराट कोहली आखिरी मैच से हो सकते हैं बाहर, कप्तान की गैर मौजूदगी में ये खिलाड़ी संभाल सकता है जिम्मेदारी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के बीच क्या सबसे बड़ा अंतर? वेंकटेश प्रसाद ने किया खुलासा

भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबले से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस श्रृंखला का आखिरी मुकाबला खेला जाना है, जिसमें दोनों ही टीमें जीत के इरादे उतरेंगी. क्योंकि दोनों ही टीमों को सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करनी है.

5वें टी-2 मैच से पहले टीम इंडिया को लग सकता है झटका

virat kohli

हालांकि अंतिम मैच आज यानी 20 मार्च को शाम 7 बजे शुरू होगा, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं, कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे. इससे पहले कोहली चौथे मैच में भी 15वें ओवर के बाद मैदान से बाहर चले गए थे.

हालांकि चौथे मुकाबले को टीम इंडिया ने 8 रन से जीत लिया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अंग्रेजों को 20 ओवर में 185 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी. लेकिन अंत में शार्दुल ठाकुर ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी से जो कमाल दिखाया उसकी बदौलत मैच का पूरा सीन पलट गया.

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा

publive-image

हालांकि एक तरफ जहां दोनों टीमों की नजर 5वें मुकाबले में जीत पर गड़ी हुई हैं, तो वहीं भारतीय कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) की फिटनेस को लेकर कई तरह की खबरें सामने आने लगी हैं. क्योंकि चौथे मैच में दौरान कोहली कुछ ओवरों के लिए मैदान से बाहर चले गए थे, और हिट मैन ने ये जिम्मेदारी संभाली थी.

कोहली के मैदान से बाहर जाने के बाद से ही कई तरह के सवाल लोगों के मन उठ रहे हैं. माना जा रहा है कि, आखिरी मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान फिट नहीं हैं. इसलिए आखिरी मुकाबले में उन्हें आराम दिया जा सकता है. यदि ऐसा होता है, तो कोहली की गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी जाएगी.

तापमान गरने के चलते शरीर हो गया था सख्त-विराट

publive-image

हालांकि अभी तक ऐसी किसी भी खबर पर कप्तान या टीम मैनेजमेंट की ओर से कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है. साथ ही चौथे मैच के खत्म होने के बाद विराट कोहली ने इस तरह के संकेत भी दिए थे कि वो फिट होंगे और अंतिम मुकाबले में टीम की मेजबानी करेंगे.

दरअसल अचानक से मैच के बीच मैदान से वापस जाने के बारे में बात करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने बताया था कि, फिल्डिंग करने के दौरान उन्हों चोट लगी थी. उन्होंने ये भी कहा था कि इसे मैं इंजरी का रूप नहीं देना चाहता था. क्योंकि यह ज्‍यादा गंभीर नहीं है. मुझे शनिवार के दिन तक ठीक होना होगा, मैच शाम को है. इसीलिए यह एक स्‍मार्ट फैसला लिया.

रोहित शर्मा विराट कोहली