VIDEO: 100वें टेस्ट में कोहली...कोहली के नारों से गूंज उठा स्टेडियम, लेकिन फिर विराट ने तोड़ दिया फैंस का दिल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
virat_kohli

भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 100वां टेस्ट मैच खेल कर भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया. विराट कोहली 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले दुनियां के 12वें खिलाड़ी बन गये. टेस्ट क्रिकेट  में ये उपलब्धि बहुत कम खिलाड़ियों को मिल पाती. विराट कोहली उन खिलाड़ियों में से एक हैं. जब विराट कोहली मैदान पर बल्लेबाजी करने आए तो मोहाली का माहौल गर्मा गया.

फैंस ने Virat Kohli का किया जोरदार स्वागत

https://twitter.com/rohitjuglan/status/1499620136654827526

विराट कोहली (Virat Kohli) और उनके फैंस के लिए आज खास दिन था. क्योंकि विराट के फैंस काफी लंबे समय से उनके 100वें टेस्ट मैच का बेसब्री से इंंतजार कर रहे थे. जब विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर अपना  100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे तो माहोली का माहौल गर्मा गया था. खास तौर पर विराट कोहली के लिए मैच देखने आये दर्शकों ने स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया.

भारत ने 80 रनों पर जैसे ही अपना दूसरा विकेट गंवाया, स्टेडियम के सारे कैमरे मानो विराट की ओर ही घूम गए. इस खास मौके पर पूरे ग्राउंड में विराट कोहली के नारों की आवाज गूंजने लगी. मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद मैदान पर विराट कोहली की धमाकेदार एंट्री हुई. जिसके बाद कोहली, कोहली के नारों से स्टेडियम गूंज उठा.

विराट ने 100वें टेस्ट में फैंस का तोड़ा 'दिल'

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) 100वें टेस्ट की पहली पारी में शतक बनाने में सफल नहीं हो पाए. बता दें कि, विराट कोहली के बल्ले से पिछले दो सालों में कोई शतकीय पारी देखने को नहीं मिली है. आज बीसीसीआई की तरफ से कोहली को 100वां टेस्ट कैप देकर सम्मानित किया गया. इस खास मौके पर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद रहीं.

आज के मुकाबले में विराट कोहली के फैंस काफी उम्मीद लगाए बैठे थे कि उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिलेगी, लेकिन विराट कोहली 76 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 5 चौके भी देखने को मिले. विराट के आउट हो जाने के बाद फैंस काफी निराश हुए, क्योंकि विराट कोहली एक बार फिर शतक बनाने में कामयाब नहीं हो पाये.

Virat Kohli IND vs SL IND vs SL 2022 test series