,'जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां किंग कोहली खड़े होते हैं', डी विलियर्स से लेकर राशिद खान तक ये विदेशी खिलाड़ी भी हुए विराट के मुरीद

author-image
Rubin Ahmad
New Update
,'जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां किंग कोहली खड़े होते हैं', डी विलियर्स से लेकर राशिद खान तक ये विदेशी खिलाड़ी भी हुए विराट के मुरीद

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ धमाकेदार आगाज किया है. जिसकी गूंज विश्व क्रिकेट में गूंज रही है. जी हां, उन्होंने मेलबॉर्न में पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी है. उन्होंने अकेले अपने दम पर बाबर सेना को पानी पिला दिया. जिसके बाद कोहली विश्व भर में चर्चा हो रही है. उनकी पारी को लेकर बधाइयों का तांता लगा है. विराट कोहली की खास पारी पर डिविलियर्स से लेकर राशीद ने दी बधाई दी है. उनकी तारीफ में दिलचस्प बात कई है कि भारतीय फैंस का गर्व से सीना चौड़ा हो जाएगा.

Virat Kohli को विश्व भर से मिल रही है बधाइंया

publive-image

विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी इसलिए भी ज्यादा खास रही क्योंकि पाकिस्तान के 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 31 के स्कोर पर अपने 4 बड़े विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद भारत को इस मैच में हारा हुआ माना जा रहा था, लेकिन जो हारा हुआ मैच जीता दे उसे किंग कोहली कहते हैं. कोहली ने विराट पारी खेली और पाकिस्तान के जबड़े से मैच निकाल कर भारती की झोली में डाल दिया.

पूर्व भारतीय कप्तान विराट ने अपनी इस पारी को सबसे यादगार और बेहतरीन करार दिया तो वहीं उनकी बल्लेबाजी देखकर दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गजों ने उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े रहे हैं. उनके करीबी दोस्त कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स ने ट्वीट करते हुए कोहली की तारीफ में लिखा, "विराट यह अविश्वसनीय रूप से खास था मेरे दोस्त! बेस्ट में भी बेस्ट".

ऐसे में भला सचिन तेदुलकर कैसे पीछे रह सकते थे उन्होंने भी ट्वीट करते हुए लिखा, "यह निस्संदेह आपके जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी थी. आपको खेलते हुए देखना सुखद था, 19वें ओवर में रऊफ के खिलाफ लॉन्ग ऑन पर बैकफुट पर छक्का शानदार था! ऐसे ही खेलते रहे".  विराट की इस खास पारी के बाद दिग्गज खिलाड़ी लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं. ऐसे तमाम ट्वीट जिन्हें पढ़कर आप भी विराट के फैन हो जाएंगे.

इन तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने की Virat Kohli की तारीफ

Virat Kohli T20 World Cup 2022 ind vs pak 2022