इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए आईपीएल 2022 बेहद निराशाजनक साल रहा। इस साल कोहली बिल्कुल भी अपने रंग में नजर नहीं आए, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी के भार से मुक्त होने के बाद सभी को उम्मीद थी कि विराट इस साल रनों का अंबार लगा देंगे।
लेकिन हकीकत बिल्कुल इसके उलट थी, इस साल वे 1-1 रन के लिए मोहताज होते हुए नजर आए, लिहाजा ये आईपीएल का सत्र उनके करियर का सबसे खराब सीजन रहा। लेकिन इसके बावजूद विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल से पैसा कमाने के मामले में किसी से भी पीछे नहीं रहे हैं।
RCB की ओर से Virat Kohli को दिए गए 15 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली इतिहास में सबसे बड़े खिलाड़ी रहे हैं। इसीलिए कप्तानी छोड़ने के बाद भी विराट को दी जाने वाली फीस में किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की गई थी। आईपीएल 2022 के लिए आरसीबी ने विराट कोहली को 15 करोड़ की मोटी रकम देकर पहले खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया था। इस राशि के अलावा विराट कोहली को टूर्नामेंट के दौरान अवॉर्डस से नवाजा गया था।
GT के खिलाफ प्रदर्शन के बाद Virat Kohli पर हुई धनवर्षा
आईपीएल 2022 में विराट कोहली के बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतकीय पारियां निकली है और दोनों ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ आई थी। हालांकि पहली फिफ्टी बनाने के लिए उन्होंने 48 गेंदों का सामना कर लिया था। जिसके चलते उनकी टीम हार गई थी, हालांकि इसके बाद आईपीएल 2022 में गुजरात के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में विराट कोहली ने 73 रनों की शानदार पारी खेली थी।
जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच', मोस्ट वैल्यूएबल एसेट, और RuPay ऑन द गो-4 के अवॉर्ड दिए गए थे। इस प्रत्येक अवॉर्ड के लिए विराट को 1-1 लाख रुपये के चेक दिए गए थे। इस लिहाज से देखें तो आईपीएल 2022 में विराट कोहली ने लगभग 15 करोड़ 3 लाख रुपये की कमाई की होगी। हालांकि इसको लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Virat Kohli के आईपीएल 2022 में आंकड़े
इसके साथ ही बात की जाए विराट कोहली (Virat Kohli) के हालिया प्रदर्शन की तो उन्होंने आईपीएल 2022 में 16 मैचों में 115 के निराशाजनक स्ट्राइक रेट के साथ 341 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है, इसके साथ ही खासकर नॉकआउट मैच में कोहली को अपने अनुभव के चलते टीम का भार कंधों पर उठाते हुए जीत सुनिश्चित करनी चाहिए थी।
लेकिन एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 में कोहली क्रमश: सिर्फ 24 और 7 रनों का योगदान ही दे पाए। अब आगामी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए कोहली को आराम दिया गया है अब वे इंग्लैंड में टेस्ट और लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलते हुए नजर आने वाले हैं।