Virat Kohli: टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम इंडिया इसके लिए अपने अभ्यास सत्र का आगाज़ कर चुकी है. वहीं टीम के साथ विराट कोहली भी नेट अभ्यास के दौरान पसीना बहाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) की बल्लेबाज़ी की कॉपी करते हुए नज़र आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस सोशल मीडिया पर ये दावा कर रहे हैं कि विराट कोहली ने बाबर आज़म की कॉपी की है.
Virat Kohli ने की बाबर आज़म की कॉपी
दरअसल सोशल मीडिया पर एक एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) रिवर्स स्विप शॉट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. विराट कोहली आर अश्विन की गेंद पर रिवर्स स्विप शॉट खेलते हैं जिसकी तुलना अब फैंस पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म से कर रहे हैं. फैंस का मानना है कि विराट कोहली ने बाबर आज़म की बल्लेबाज़ी की कॉपी की है. बता दें कि कुछ महीने पहले बाबर आज़म ने नेट अभ्यास के दौरान ठीक इसी प्रकार का रिवर्स स्विप शॉट खेला था.
Today, Virat Kohli played the same shot in Barbados which Babar Azam played in Karachi yesterday. Unbelievable 😱😱 #SLvPAK #WIvIND
Watch full practice sessions here 👇👇https://t.co/Swzr2oRpFc pic.twitter.com/Pef0OY8D5a
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 5, 2023
It's like saying Dad copied driving from Son. Aukaat 🤫🤫🤫
— MG (@ManeeshGiri_) July 5, 2023
How absurd one has to be to suggest Kholi is copying Babar Azam.
— Akshay Ganapathy (@DGAkshay) July 5, 2023
Yes Kohli also ate breakfast like Babar, went to toilet like babar went to Temple like babar went to Mosque. Ye sab bhi bolte lodu
— Akash Singh (@Crick8Guru) July 5, 2023
आईपीएल 2023 में बोला था Virat Kohli का बल्ला
विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दिखे थे. उन्होंने 14 मैच में 53.25 की औसत के साथ 639 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 2 धमाकेदार शतक को भी अपने नाम किया था. वहीं विराट कोहली एक बार फिर से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ रन बनाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ विराट कोहली क्या कमाल दिखा पाते हैं.
Virat Kohli का शानदार करियर
विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो वे टीम इंडिया के लिए कई सालों से अहम योगदान निभा रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 109 टेस्ट मैच में 48.73 की औसत के साथ 8479 रनों को अपने नाम किया. इसके अलावा 274 वनडे मैच में उन्होंने 57.32 की औसत के साथ 12898 रन बनाए हैं. वहीं 115 टी-20 मुकाबले में उन्होंने 52.74 की औसत के साथ 4008 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 5 खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार बने मैन ऑफ द मैच, नंबर-3 पर चौंकाने वाला नाम