Virat Kohli: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की. इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कई सारे रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया. रन मशीन विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)के 49 वनडे शतक को तोड़कर अपना 50वां वनडे शतक ठोका. शतक जमाने के बाद विराट मिड इनिंग कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने थे. इस दौरान विराट ने सचिन को देखा और उनका खूबसूरत रिएक्शन वायरल हो गया.
वायरल हुआ Virat Kohli का रिएक्शन वीडिया
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था. इस मैच को देखने के लिए दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. वहीं सचिन तेंदुलकर भी अपने होम ग्राउंड वानखेड़े में पहुंचे. इस दौरान विराट कोहली उनका रिकॉर्ड तोड़ कर मिड इंनिग में बात कर रहे थे. अचानक सचिन भी विराट को बधाई देने के लिए पहुंचे.
इस दौरान विराट सचिन को अचानक देखकर हैरान रह गए. हालांकि बाद में फिर उन्होंने मुस्कुराते हुए तेंदुलकर को गले लगा लिया. अब विराट का रिएक्शन वीडियो वायरल हो रहा है. सचिन के अलावा वीडियो में वीवीयन रिचर्ड्स, वीरेंद्र सहवाग के अलावा डेविड बेकहम भी उन्हें बधाई देते हुए नज़र आए.
विराट कोहली ने खेली थी शानदार पारी
इस मैच में रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने 113 गेंद में 117 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 9 चौके अपने नाम किए थे. हालांकि अपने वनडे का 50वां शतक पूरा करने के बाद विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को देख अपना सिर झूका दिया था, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. सचिन के 49 शतक के रिकॉर्ड के अलावा वे विश्व कप के इवेंट में 673 रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं. अब वह विश्व कप के एक इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ भी बने हैं. वह अब तक 713 रन बना चुके हैं.
भारत ने 70 रनों से जीता मुकाबला
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. विराट के अलावा श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए थे, जबकि गिल ने 80 रनों का योगदान दिया था. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए डेरिल मिचेल ने 134 रन बनाए, जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 69 रनों की पारी खेली. हालांकि दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और कीवी टीम 327 रनों पर सिमट गई. मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाज़ी ने कीवी टीम को रौंद दिया. उन्होंने 7 विकेट झटके थे.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप फ़ाइनल से बाहर हुए शुभमन गिल, मुंबई इंडियंस का दूसरा कप्तान करेगा रिप्लेस