रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हाल ही में अपना हुक स्टेप चैलेंज का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें Virat Kohli, युजवेंद्र चहल, एबी डिविलियर्स और देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज जैसे टीम के दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि Virat Kohli को हुक स्टेप सिखाने में युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री उनकी मदद कर रही हैं। धनश्री पेशे से एक कोरियोग्राफर हैं।
Virat Kohli को सिखाया हुक स्टेप
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने हुक स्टेप चैलेंज का वीडियो शेयर किया था, जिसमें विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, एबी डिविलियर्स और देवदत्त पडीक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज जैसे टीम के दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे।
इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री ने किस तरह से विराट को यह स्टेप सिखाया और कोहली जल्दी ही स्टेप को सीख जाते हैं। दरअसल, आरसीबी के इस म्यूजिक वीडियो की कोरियोग्राफी धनश्री ने ही की है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, धनश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं।
IPL 2022 में नहीं होंगे विराट कप्तान
IPL 2021 के दूसरे चरण में Virat Kohli ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि अगले सीजन से वह RCB की कप्तानी नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि वह अपने करियर के आखिरी आईपीएल मैच तक इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहेंगे। विराट की टीम ने पिछले दो सीजन में लगातार प्लेऑफ में जगह बनाई।
मगर वह ट्रॉफी जीतना तो दूर, फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। कोहली ने बतौर RCB कप्तान IPL 2021 में केकेआर के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेला। हालांकि अभी इसपर स्थिति साफ नहीं है कि अगले सीजन फ्रेंचाइजी की कमान किसके हाथों में होगी। इस बीच टीम के आइकोनिक प्लेयर एबी डिविलियर्स ने भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।