इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सबसे महंगी लीग का दर्जा मिला हुआ है. वहीं भारत में एक मात्र आईपीएल एक ऐसी लीग जिसने ना जाने टीम इंडिया को कितने युवा खिलाड़ी दिए हैं. जिसकी झलक हमें आईपीएल के हर सीजन में देखने को मिल ही जाती हैं.
साथ ही हर एक युवा खिलाड़ी का पहला सपना होता हैं कि वो अपनी टीम के लिए साथ-साथ अपने देश के लिए खेले. वहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में भी हमें कुछ नए युवा खिलाड़ी मिले जिसने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है.
तो आज हम इस लेख के जरिए बताएगे कि वो 3 खिलाड़ी कौन से है जिनपर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की उम्मीदें ज्यादा होगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर युवा भारतीय खिलाड़ियों को खेलना काफी दिलचस्प रहने वाला है. दूसरी तरफ खिलाड़ी भी टीम के इरादे पर खड़े उतरने की पूरी कोशिश करेगे.
1. टी नटराजन
डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के तेज़ गेंदबाज टी नटराजन ने आईपीएल 2020 सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में 16 मैच खेलकर 16 विकेट अपने नाम किए हैं.
तो वहीं नटराजन को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया है. वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को उनसे काफी उम्मीदें है. उन्होंने हैदराबाद की टीम के लिए आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को पहले क्वालीफायर तक पहुंचाया.
नटराजन को अपनी टीम में एक योर्कर किंग के रूप में पहचाना जाता हैं. जिसने ना जाने कितने बड़े से बड़े बल्लेबाज को अपनी गेंदबाजी के सामने झुकाकर रख दिया. अब उन्हें आने वाली आगामी सीरीज के लिए गेंदबाजी करते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा.
2. वाशिंगटन सुंदर
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर को अभी तक टेस्ट और वनडे में ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिला. लेकिन उन्होंने टी20 में अभी तक कुल 22 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 27.74 की औसत से 19 विकेट झटक अपने नाम किए हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग में भी उन्होंने कुल 36 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 31.21 की औसत से 34 विकेट अपने नाम किए. वहीं उनका सबसे अच्छा स्पेल 3/16 का रहा हैं. जिसमें उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीताने में अहम भूमिका निभाई हैं.
वहीं उन्हें कई बार कई मैचों में बल्लेबाजी करते हुए भी देखा गया हैं. उन्होंने आईपीएल में 125.68 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अब उन्हें 27 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं.
3. शुभमन गिल
कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल को अपनी टीम के लिए काफी अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए हैं. वहीं उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के सीजन में अपने हुनर और काबिलियत की दम पर एक बार फिर टीम के इरादों पर खरे उतरे हैं.
शुभमन ने अभी तक आईपीएल के कुल 41 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 125.2 के स्ट्राइक रेट से 939 रन बनाए हैं. वहीं दूसरी तरफ उनके नाम आईपीएल के कुल 7 अर्धशतक शामिल हैं. उन्हें अभी तक आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा गया है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शुभमन गिल को एक बार फिर टीम इंडिया में शामिल किया गया है. जहां टीम और कप्तान उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं गिल को ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के सामने बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी अच्छा होने बाला हैं.