RCB में अपने साथ हुई जलालत पर अब विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बताया- कैसे फ्रेंचाइजी ने उनके साथ खूब नाइंसाफी

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी के साथ हैं। इस टीम का मालिकाना हक बदल गया। लेकिन कोहली बावजूद इसी टीम के साथ बन हुए हैं।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Virat Kohli,  rcb  , Royal Challengers Bangalore

Virat Kohli: टीम इंडिया के  स्टार खिलाड़ी विराट कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी के साथ हैं। इस टीम का मालिकाना हक बदल गया। लेकिन कोहली बावजूद इसी टीम के साथ बन हुए हैं। यही वजह है कि बैंगलोर की इस टीम को कोहली के नाम से जाना जाता है। यह टीम दिग्गज को सबसे ज्यादा सम्मान देती है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि पहले ऐसा नहीं था। इस टीम ने भी कोहली के साथ एक सामान्य खिलाड़ी की तरह ही व्यवहार किया। इस बात का खुलासा खुद पूर्व भारतीय कप्तान ने किया है। उन्होंने क्या कहा? आइए आपको बताते हैं...?

Virat Kohli ने आरसीबी के साथ शुरुआती दौर को याद कर हुए भावुक

virat kohli

दरअसल विराट कोहली ने जियोहोस्ट पर हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने आईपीएल के अपने शुरुआती दिनों का खुलासा किया जब उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतारा जाता था। उस समय उन्हें ऊपरी क्रम में मौके नहीं मिलते थे। लेकिन 2011 के बाद उन्हें मौके मिले। इसके बाद शुरू हुआ। आरसीबी के साथ उनका असली सफर।

आरसीबी Virat Kohli को शीर्ष क्रम में नहीं दे रही थी मौका

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपने शुरुआती सालों को याद करते हुए कोहली ने कहा-

"आरसीबी के साथ अपने पहले तीन सालों में मुझे टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला। मुझे आमतौर पर निचले क्रम में भेजा जाता था। इसलिए मैं आईपीएल में शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। 2009 का सीजन मेरे लिए थोड़ा बेहतर रहा। उस साल पिचें मेरे खेल के अनुकूल थीं, गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आ रही थी और मैं अपने शॉट्स ज्यादा खुलकर खेल सकता था। यह मेरे करियर का दिलचस्प दौर था। 2010 के बाद से मैंने अच्छा प्रदर्शन करना शुरू किया और 2011 तक मैं नियमित रूप से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने लगा।"

आरसीबी नहीं पहचान पाई थी Virat Kohli की क्षमता!

आपको बता दें कि जब भी कोई खिलाड़ी टीम में आता है। तो उसे अनुभवी खिलाड़ी की वजह से कम ही मौका मिलता है। कोहली के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। लेकिन उन्हें मौका तो मिला। लेकिन निचले क्रम में, जो अक्सर नए खिलाड़ियों के साथ होता है। हालांकि, कोहली की क्षमता का पता चलने के बाद से वह इस टीम के शीर्ष क्रम में खेल रहे हैं।

कोहली का आरसीबी के साथ विराट सफर 

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी के लिए 256 मैच खेले हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132 का रहा। वहीं, उनके बल्ले से 8,168 रन निकले। साथ ही, उन्होंने इन मैचों में 8 शतक भी लगाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन रहा है। आईपीएल में उनका सबसे बेहतरीन साल 2016 रहा। इस सीजन में उन्होंने 900 से ज़्यादा रन बनाए। अब तक कोई भी बल्लेबाज़ इस आंकड़े को नहीं छू पाया है। इस साल कोहली ने बतौर कप्तान आरसीबी को पहली बार फाइनल में पहुंचाया। हालांकि, यह टीम सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई।

ये भी पढिए: ओलंपिक 2028 के लिए शेड्यूल का ऐलान, टीम इंडिया समेत जाएंगी कुल इतनी टीमें 

Virat Kohli RCB Royal Challengers Bangalore