ओलंपिक 2028 के लिए शेड्यूल का ऐलान, टीम इंडिया समेत जाएंगी कुल इतनी टीमें

Published - 10 Apr 2025, 06:47 AM

Olympics  2028 ,    IOA , cricket

Olympics 2028: खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का पिछले साल पेरिस में सफल आयोजन हुआ। इस टूर्नामेंट का अगला आयोजन 4 साल बाद अमेरिका की मेजबानी में 2028 में लॉस एंजिल्स में होगा। इस साल के खेलों में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। इसकी अब आधिकारिक पुष्टि हो गई है। इस बार ओलंपिक में कितनी टीमें हिस्सा लेंगी, इसकी भी पुष्टि हो गई है। तो आइए आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

128 साल बाद Olympics 2028 में क्रिकेट की हुई वापसी

Ajit Agarkar will not give a chance to these 5 players in olympics 2028

लॉस एंजिल्स में होने वाले 2028 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया है। मुंबई में आयोजित 141वें आईओसी सत्र में यह फैसला लिया गया। 128 साल के अंतराल के बाद क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाना खेल जगत में बड़ा बदलाव लाने वाला कदम साबित हो सकता है। यह टूर्नामेंट ट्वेंटी-20 फॉर्मेट में होगा और इसमें पुरुष और महिला की 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। अब आइए जानते हैं कि ये 6 टीमें कौन सी होंगी।

ICC रैंकिंग की टॉप 6 टीमें Olympics 2028 के लिए क्वालीफाई करेंगी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ट्वेंटी-20 रैंकिंग में टॉप छह टीमों को ओलंपिक 2028 में खेलने का मौका मिलेगा। अगर टीम इंडिया की बात करें तो क्रिकेट के सुपरस्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली, जिनका दुनियाभर में काफी क्रेज है। ये दोनों ही इस खेल के महाकुंभ में नजर नहीं आएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों ही अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इसलिए ये इस ऐतिहासिक पल के गवाह नहीं बन पाएंगे।

Olympics 2028 में क्रिकेट समेत 5 नए खेलों को मंजूरी

जानकारी के लिए बता दें कि 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक के कार्यक्रम को IOC के कार्यकारी बोर्ड ने बुधवार 9 अप्रैल को मंजूरी दे दी। 2028 खेलों में कुल 351 मेडल इवेंट होंगे, जो पेरिस ओलंपिक से 22 ज्यादा हैं। आईओसी ने घोषणा की कि कोर एथलीट कोटा 10,500 पर बना रहेगा, साथ ही 698 अतिरिक्त एथलीट पांच नए खेलों में आवंटित किए जाएंगे।

खेलों में टीम इंडिया का हालिया अच्छा प्रदर्शन

क्रिकेट की बात करें तो यह उल्लेखनीय है (Olympics 2028) कि क्रिकेट ने हाल ही में प्रमुख बहु-खेल आयोजनों में वापसी की है। बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने स्वर्ण और भारत ने रजत जीता। हांग्जो में आयोजित 2023 एशियाई खेलों में, 14 पुरुष टीमों और 9 महिला टीमों ने भाग लिया, जिसमें भारत ने दोनों श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीता।

ये भी पढिए: VIDEO: रातों-रात IPL 2025 मैच में हुआ बवाल, अंपायर से भिड़े रियान पराग, खुद को दिया नॉट OUT करार

Tagged:

olympics 2028 team india cricket
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.