RCB की महिला टीम के जश्न में शामिल हुए Virat Kohli, स्मृति मंधाना को अचानक दिया ये खास गिफ्ट, VIDEO वायरल
RCB की महिला टीम के जश्न में शामिल हुए Virat Kohli, स्मृति मंधाना को अचानक दिया ये खास गिफ्ट, VIDEO वायरल

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विमेंस प्रीमियर लीग 2024 की ट्रॉफी जीत जाने के बाद धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) काफी खुश नजर आए हैं। उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए कैप्टन स्मृति मंधाना को बधाई दी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी। वहीं, अब यह फ़ोटो काफी वायरल हो रहा है। दूसरी ओर, आरसीबी के फैंस को विराट कोहली (Virat Kohli) का यह जेस्चर पसंद आया है। 

Virat Kohli ने RCBW को ट्रॉफी जीतने पर दी बधाई 

Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ट्रॉफी जीतना उसके फैंस के लिए किसी बड़े जलसे से कम नहीं है। प्रशंसक लंबे समय से फ्रेंचाइजी के ट्रॉफी जीतने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं, इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पुरुष टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने स्मृति मंधाना समेत पूरी महिला टीम को बधाई दी।

दरअसल, जब RCB अपनी सफलता का जश्न मना रही थी तो स्मृति मांधना को वीडियो कॉल पर विराट कोहली (Virat Kohli) से बात करते हुए देखा गया। उन्होंने पूरी टीम को ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी है। वहीं, अब इस पल का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Virat Kohli ने सोशल मीडिया शेयर किया पोस्ट

virat kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने न सिर्फ स्मृति मंधाना को वीडियो कॉल की, बल्कि टीम को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर टीम की तस्वीर साझा कर स्मृति मांधना एंड कंपनी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने फ़ोटो को ऊपर ‘सुपरवुमेंस’ लिखा।

इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिल, ट्रॉफी और क्लैपिंग वाले एमोजी का इस्तेमाल किया है। बता दें कि किंग कोहली ने कई सालों तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पुरुष टीम की मेजबानी की है। लेकिन इस दौरान वह टीम को खिताब दिलाने में नाकाम रहें। ऐसे में महिला टीम का ट्रॉफी जीत जाना उनके लिए और फैंस के लिए बहुत बड़ी बात है।

शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंची RCB

RCB की महिला टीम के जश्न में शामिल हुए विराट कोहली, स्मृति मंधाना को अचानक दिया ये खास गिफ्ट, VIDEO वायरल

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, जिसके चलते टीम फाइनल का टिकट हासिल करने में सफल रही। टीम ने ग्रुप स्टेज के 8 में से चार मैच जीतने के बाद एलिमिनेटर में जगह बनाई, जहां उसका सामना मुंबई इंडियंस से हुआ।

हालांकि, हरमनप्रीत कौर की टीम भी बैंगलोर को फाइनल में जाने से नहीं रोक सकी। वहीं, रविवार को फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 113 रन का स्कोर बनाया। इस दौरान टीम की हालत काफी बुरी रही। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई।

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने RCB के सामने टेके घुटने

RCB की महिला टीम के जश्न में शामिल हुए विराट कोहली, स्मृति मंधाना को अचानक दिया ये खास गिफ्ट, VIDEO वायरल

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 में मेग लेनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम का दबदबा रहा था। आठ में से छह मुकाबलों में जीत हासिल कर टीम फाइनल में पहुंची थी। लेकिन खिताबी मुकाबले में दिल्ली के खिलाड़ियों की हालत काफी खराब रही, जिसके चलते उन्हें शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। दूसरी बार दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में जाकर ट्रॉफी अपने नाम करने से चूक गई।

दरअसल, पिछले सीजन भी मेग लेनिंग की टीम की खिताब के लिए मुंबई इंडियंस से भिड़ंत हुई थी। उस दौरान भी हरमनप्रीत कौर के सेना डीसी पर हावी हुई और चैंपियन बनी। जहां एक ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रशंसकों का अपनी फ्रेंचाइजी को ट्रॉफी जीतते देखने का सपना पूरा हो गया है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के प्रशंसकों के एक हाथों एक बार फिर निराशा लगी।

एलिस पैरी के प्रदर्शन के बूते RCB बनी चैंपियन!

इसमें कोई दोराय नहीं है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पूरे सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान एलिस पैरी का रहा है। उन्होंने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन की मदद से टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। दरअसल, WPL 2024 के कई मुकाबले में बैंगलोर का बल्ला धाराशाई हुआ था।

ऐसे में एलिस पैरी चट्टान की तरह खड़ी रहीं और अपनी धुआंधार पारी से टीम को जीत दिलाई। इतना ही नहीं, मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए 19वें मैच में वह बतौर गेंदबाज कमाल की रही। उस मैच में उन्होंने 15 रन खर्च करते हुए छह विकेट झटकी।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां