Virat Kohli: एशिया कप 2023 के सुपर 4 में भारत और श्रीलंका के बीच 12 सितंबर को मैच खेला गया. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ों ने एक शानदार शुरुआत दिलाई. लेकिन टीम इंडिया ने तीन ओवर के अंदर में ही 3 विकेट खो दिया. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में 122 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले विराट कोहली से उम्मीद की जा रही थी कि वह इस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. वह डुनिथ वेल्लालगे की गेंद पर आउट हो गए. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli )की बल्लेबाज़ी में एक ऐसी कमज़ोरी छुपी है, जिससे उनका करियर बर्बाद भी हो सकता है.
Virat Kohli को करना होगा सुधार
दरअसल श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) लेफ्ट आर्म स्पिनर डुनिथ वेल्लालगे की गेंद का शिकार बने. साल 2021 से उनके आंकड़े पर नज़र डालें तो वह 11 पारी में 8 बार लेफ्ट आर्म स्पिनर का शिकार बने हैं. इस दौरान उनका औसत भी बेहद निराशजनक रहा है.
उन्होंने लगभग 14.6 की औसत के साथ और 68.5 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. उनके आंकड़े इस बात की ओर ईशारा कर रहे हैं कि साल 2021 से विराट कोहली लेफ्ट आर्म स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. उन्हें जल्द से जल्द इस कमज़ोरी से निपटने के लिए नया रास्ता अपनाना होगा.
3 रन पर आउट हुए Virat Kohli
दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने पिछले मुकाबले में 122 रनों की तूफानी पारी खेली थी और अपने करियर का 47वां वनडे शतक जड़ा था. हालांकि श्रीलंका के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चल सका. उन्होंने 12 गेंद का सामना करते हुए केवल 3 रन बनाए. लेफ्ट आर्म स्पिनर वेल्लालगे ने उन्हें छोटी गेंद डाली और विराट सिंगल चुराने की कोशिश में दसुन शनाका को कैच थमा बैठे.
अब तक Virat Kohli का शानदार करियर
विराट कोहली (Virat Kohli)ने भारत के लिए 111 टेस्ट मैच में 49.3 की औसत के साथ 8676 रन बनाए हैं. इसके अलावा 279 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 13027 रनों को अपने नाम किया है. वहीं 115 टी-20 मैच खेलते हुए उन्होंने 52.74 की औसत के साथ 4008 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा