Virat Kohli अफ्रीका सीरीज में करेंगे ये कारनामा, द्रविड़ और सहवाग का हो जाएगा मुंह बंद

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virender Sehwag-virat kohli

IND vs SA: भारत और अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचो की सीरीज खेली जानी है. जिसका पहला मैच 26 दिसबंर को सेंचुरियान में खेला जाएगा. इन दिनों विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी कप्तानी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं.

विराट कोहली को वनडे का कप्तान हटाए जाने के बाद फैंस BCCI के रवैये पर सवाल उठा रहें हैं. लेकिन विराट के पास एक सुनहरा मौका हैं. भारतीय टीम ने पिछले 29 सालों में साउथ अफ्रीका के 7 दौरे किये हैं, जिसमें टीम इंडिया ने एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. वहीं विराट कोहली इस टेस्ट सीरीज को जीत कर इतिहास रच सकते हैं साथ ही अपने विरोधियों और आलोचकों का मुंह बंद कर सकते हैं.

Virat Kohli के पास है इतिहास रचने का मौका!

विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. इस बात में कोई दोहराय नहीं हैं. पिछले कुछ समय से विराट का बल्ला शांत हैं, लेकिन विराट कोहली के पास सुनहरा मौका है. जोकि अब तक किसी भारतीय कप्तान ने नहीं किया. वो कारनामा विराट कोहली इस सीरीज में कर सकते हैं. क्योंकि विराट कोहली ने खेल के मैदान पर बड़े-बड़े आलोचकों को जवाब अपने बल्ले से दिया है.

Virat Kohli and company

विराट कोहली (Virat Kohli) के पास बड़ा चैलेंज है, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता कि भारतीय टीम ने पिछले 29 सालों में साउथ अफ्रीका के 7 दौरे किये हैं, जिसमें टीम इंडिया ने एक भी टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं की. अगर विराट ये सीरीज जीतने में सफल हुए तो वह भारतीय इतिहास में ऐसा करने वाले पहले कप्तान होंगे.

Virat Kohli अपने बल्ले से देंगे द्रविड़ और सहवाग को जवाब

भारतीय टीम की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) अगर इस सीरीज में महज 232 रन बना लेते हैं, तो वह भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ देंगे. क्योंकि साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाती हैं तो उसमें सबसे पहले मास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है.

साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर सबसे सफल बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar) साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर 25 मैच खेले हैं. जिसमें 1741 रन बनाए है. जिसमें उनका औसत 42.46 का रहा. इस दौरान सचिन ने 7 शतक और 5 अर्धशतक बनाए.

sachin tendulkar

सहवाग (Sehwag) ने  साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर 15 मैच खेले हैं. जिसमें 1306 रन बनाए है. जिसमें उनका औसत 50.23 का रहा. इस दौरान सचिन ने 5 शतक और 2 अर्धशतक बनाए.

Virender Sehwag

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने  साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर 21 मैच खेले हैं. जिसमें 1252 रन बनाए है. जिसमें उनका औसत 33.83 का रहा. इस दौरान सचिन ने 2 शतक और 5अर्धशतक बनाए.

Saba Karim on Rahul Dravid coaching

विराट कोहली ( Virat Kohli) ने  साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर 12 मैच खेले हैं. जिसमें 1075 रन बनाए है. जिसमें उनका औसत 59.73 का रहा. इस दौरान सचिन ने 3 शतक और 3अर्धशतक बनाए.

Virat Kohli, IND vs SA

इतिहास गवाह है विराट कोहली (Virat Kohli) जब-जब आलोचकों के निशाने पर आए हैं, उन्होंने इसका जवाब अपने बल्ले से दिया है.भारतीय टीम की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली अगर इस सीरीज में महज 232 रन बना लेते हैं, तो वह भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी पिछे छोड़ देंगे.

अगर विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर सीरीज जीतने में सफल हुए तो वह भारतीय इतिहास में ये कारनामा करने वाले पहले सफल कप्तान होंगे.

सबा करीम ने बताया IND vs SA सीरीज में 2-0 से या फिर 2-1 से जीतेंगी

भारत ने पिछले कुछ वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाया हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं में आस्ट्रेलिया को हराया. भारत ने चार टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से धो दिया. टीम इंडिया (Team India) ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टेस्ट सीरीज अपने नाम की.

publive-image

भारत के पास साउथ अफ्रीका को हराने के बढ़िया मौका हैं. क्योंकि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने बल्ले और बॉल के साथ अच्छा खेल दिया.  भारत के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम(Saba Karim) ने बताया कि ‘दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हम या तो 2-0 से या फिर 2-1 (टेस्ट में) जीतेंगे, वनडे में हम वैसे भी काफी बेहतर हैं. यह बेहद मजबूत (बेंच स्ट्रेंथ) है.मैं इस बार भी यही उम्मीद करता हूं और हमारे लिए एक सुनहरा अवसर है। साथ ही हमारे पास कुछ संभावित शानदार युवा भी हैं जो टीम में हैं.’

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Virat Kohli IND VS SA