Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान से बाहर चल रहे हैं. इग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में किंग कोहली अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके. फैंस ने विराट को काफी मिस किया. लेकिन, इस बीच कोहली के समर्थकों के लिए हताशा कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जिसके बारे में जानने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लग सकता है. लंदन से उनके गिरफ्तारी की खबर सामने आ रही है. आखिर क्या है पूरा मामला आईये जानते हैं.
लंदन में डायपर चुराने पर गिरफ्तार हुए Virat Kohli!
विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में एक है. किंग कोहली ऑन फिल्ड अपने नॉटी अंदाज के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन, ऑफ फिल्ड भी वह बिना खेले किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में आ ही जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक्स पर बने John नाम के अकाउंट के द्वारा विराट कोहली को लेकर एक जानकारी साझा की गई है. जिसके बाद क्रिकेट प्रेमियों के होश उड़ गए हैं. खबर ये है कि लंदन में किंग कोहली को डायपर चोरी के संगीन आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद फैंस एडमिन की जमकर क्लास लगा रहे हैं.
झूठी खबर फैलाने पर भड़के फैंस
सोशल मीडिया के दौर में अफवाह से भरी खबरों ने अपने पैर पसार लिए हैं. फैंस बिना सोचे समझे उन्हें सच मान लेते हैं. मामला विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ा है और उनकी गिरफ्तारी की मामला है. जिसके बाद रूमर खबर पर शक और गहरा जाता है. जैसे ही विराट कोहली की गिरफ्तारी की खबर शेयर की तो फैंस ने एडमिन की क्लास लगा दी. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ''हैरान हूं. लेकिन, यह सच नहीं है.'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''क्या झूठी खबर फैलाने वाले पर कोई एक्शन नहीं लिया जा सकता है.''
Shocking if not true
— IVOR (@ClanOfRagnar) March 9, 2024
Can any action be taken against spreading false news? https://t.co/XT49dx5XY2
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) March 10, 2024
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक पांड्या की कर दी सरेआम बेइज्जती, BCCI के इस फैसले के बाद ऑलराउंडर पर साधा निशाना