T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए रवाना होगी 18 सदस्यीय Team India इन 5 ओपनर और 4 विकेटकीपर को मौका
T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए रवाना होगी 18 सदस्यीय Team India इन 5 ओपनर और 4 विकेटकीपर को मौका

Team India: आईपीएल 2024 के तुरंत बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ और यूएसए रवाना होने वाली है. टूर्नामेंट का आगाज़ 2 जून से शुरू होने जा रहा है. बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में भाग लेगी.

ऐसे में माना जा रहा है कि टी-20 विश्व कप में चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर 5 सलामी बल्लेबाज़ों के साथ-साथ 4 विकेटीकपर बल्लेबाजों को मौका देंगे. टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का 18 सदस्यीय दल कुछ इस प्रकार हो सकता है.

इन 5 सलामी बल्लेबाजों को मौका!

IND vs AUS

माना जा रहा है कि टी-20 विश्व कप 2024 के लिए 5 सलामी बल्लेबाज़ो को एक साथ मौका दिया जाएगा, जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गल, यशस्वी जायसवाल के अलावा ईशान किशन और केएल राहुल का नाम शामिल है. इन खिलाड़ियों ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है, जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में 2 दोहरा शतक के अलावा 1 अर्धशतक अपने नाम किया है.

इसके अलावा गिल ने भी इस सीरीज़ में खासा प्रभावित कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वहीं ईशान किशन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में लगातार 2 अर्धशतक अपने नाम किया था. ऐसे में इन खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है.

इन 4 विकेटकीपर बल्लेबाज़ों पर होंगी नज़रें

T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए रवाना होगी 18 सदस्यीय भारतीय टीम, इन 5 ओपनर और 4 विकेटकीपर को मौका

माना जा रहा है कि अजीत अगरकर टी-20 विश्व कप 2024 के लिए एक साथ संजू सैमसन, केएल राहुल, ईशान किशन और जीतेश शर्मा को मौका दे सकते हैं. राहुल की बात करें तो उन्होंने अपनी आखिरी 3 टी-20 इंटरनेशल पारियों में 50,51 और 5 रनों को अपने नाम किया है. वहीं जितेश शर्मा ने भी आईपीएल 2023 के अलावा भारतीय टीम से टी-20 खेलते हुए खासा प्रभावित किया है.

उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में ताबड़तोड़ 31 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में उन्हें भी मौका मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा संजू सैमसन को भी टी-20 विश्व कप में मौका मिलने की उम्मीद है. उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका में वनडे प्रारूप में शतक जमाया था.

टी-20 विश्व कप 2024 के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, केएल राहुल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार,

स्टैंडबाय खिलाड़ी- जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और आवेश खान

ये भी पढ़ें: गुजरात को रौंदकर दिल्ली ने RCB का किया बंटाधार, तो ये टीम हुई टूर्नामेंट से बाहर! जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल

ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें