IND vs WI: नंबर एक की गद्दी हासिल कर सकते हैं 'किंग कोहली', चाहिए सिर्फ 73 रन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli

IND vs WI: विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही पिछले दो साल से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं बना पाए हों, लेकिन इसके बावजूद वो आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ ही देते हैं. खास तौर पर छोटे फॉर्मेट में उनके बल्ले से लगातार ही रन निकले हैं. यही कारण है कि अभी भी वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष के बल्लेबाजों में शामिल हैं. आज से भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचो टी20 सीरीज खेली जानी है. जिसमें विराट कोहली एक नया कीर्तिमान बना सकते है.

नंबर एक की गद्दी हासिल कर सकते हैं किंग कोहली

virat kohli

भारतीय टीम तके पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले दो सालों से कोई बड़ी पारी खेलने में पूरी फ्लॉप साबित हुए हैं. लेकिन अगर टी20 फार्मेट की बात करें, तो उनता रिकार्ड काफी शानदार है. किंग कोहली भले ही लोगों के निशाने पर हो लेकिन एक बार फिर अपने बल्ले 73 रन बनाकर नंबर वन का ताज अपने नाम कर लेंगे.

कोहली अगर पहले ही मैच में या पूरी सीरीज में भी 73 रन बना लेते हैं, तो वह गप्टिल को पीछे छोड़कर फिर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. गप्टिल के इस वक्त 108 पारियों में 3299 रन हैं, जबकि कोहली के 87 पारियों में 3227 रन हैं. ऐसे में विराट कोहली इस रिकार्ड को तोड़कर नंबर एक की पोजिशन को बरकरार रखना चाहेंगे.

 इस रिकार्ड 'हिट मैन' भी नहीं ज्यादा पीछे

rohit sharma

भारतीय टीम के मौजूदा वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी टी20 फॉर्मेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. इस सीरीज में वो भी इस कीर्तिमान को छू सकते हैं. कोहली और रोहित दोनों भारतीय खिलाड़ी इस लक्ष्य के काफी करीब हैं.कोहली अ पूरी सीरीज में 73 रनों जरूरत है.

जबकि रोहित शर्मा को गप्टिल से आगे निकलने के लिए सिर्फ 103 रनों की जरूरत है. रोहित के इस वक्त 111 पारियों में 3197 रन हैं और गप्टिल के इस वक्त 108 पारियों में 3299 रन हैं. जिस तरह से रोहित का बल्ला चल रहा है. उस लिहाज से रोहित इस रिकॉर्ड को एक बड़ी पारी खेलकर तोड़ सकते हैं.

Virat Kohli team india IND vs WI 1st T20 2022