T20 World Cup: आगमी बुधवार से T20 World Cup का आगाज होने वाला है। सीरीज की शुरुआत से भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने T20 World Cup को लेकर कुछ अहम बातें कहीं। जब उनसे भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की वापसी और उनकी टीम में उनकी भूमिका को लेकर सवाल किए गए तो कप्तान ने बेहद दिलचस्प जवाब दिए। साथ ही कप्तान ने यह भी बताया की T20 World Cup टीम का चुनाव कैसे होने वाला है।
‘हार्दिक पंड्या बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं’: रोहित शर्मा
फरवरी 16 से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला जाएगा। मैच से पूर्व हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब कप्तान रोहित शर्मा से हार्दिक पंड्या की टी20 वर्ल्ड कप मे भूमिका को लेकर सवाल किए गए तो कप्तान ने कहा,
“हार्दिक पंड्या बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं. वो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में अपना योगदान देते हैं। पंड्या बतौर बल्लेबाज खेल सकते हैं या नहीं इस मुद्दे पर अभी टीम मैनेजमेंट में कोई बातचीत नहीं हुई है लेकिन हम चाहते हैं कि हर खिलाड़ी पूरी तरह फिट हो जिससे कि हम दूसरा कदम उठा सकें।”
कुलदीप-चहल पर दी प्रतिक्रिया
कप्तान रोहित शर्मा ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया की सभी खिलाड़ियों की टी20 मैच में क्या भूमिका रहेगी। शर्मा से खिलाड़ियों की भूमिका के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ियों को पता हैं। रोहित शर्मा ने कहा,
“हमने सभी खिलाड़ियों को उनकी भूमिका बता दी है। अब उनके ऊपर है कि वो अपने हुनर को कैसे दिखाते हैं। टीम को बैकअप खिलाड़ियों की भी जरूरत है जो किसी भी खिलाड़ी की जगह ले पाए। युजवेंद्र चहल लय में हैं और कुलदीप को लय हासिल करने में समय लगेगा क्योंकि वो कुछ समय से चोटिल थे। कलाई के स्पिनर को लय में आने में समय लगता है, हमें इंतजार करना होगा। मैं नेट्स पर देख रहा हूं वो खुद पर काम कर रहे हैं। “
ऐसे होगा T20 World Cup टीम का चयन
कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के चयन को लेकर कहा कि,
“जब खिलाड़ी सब फिट रहेंगे तब हम दूसरा स्टेप लेंगे। विरोधी के हिसाब से खिलाड़ियों का चयन होगा। दरवाजा सबके लिए खुला है। हम वर्ल्ड कप के लिए जल्दी फैसला नहीं ले सकते। हमें वर्ल्ड कप के लिए सही टीम कॉम्बिनेशन ढूंढना होगा। ऑस्ट्रेलिया के हर मैदान के हालात अलग हैं। इसलिए सबके हिसाब से टीम कॉम्बिनेशन देखना होगा। हमें देखना होगा कि हमारे पास स्पिन और पेस ऑलराउंडर कितने हैं जो नीचे आकर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसा ही गेंदबाजों के साथ है, हालात के मुताबिक ही उनका इस्तेमाल होगा।”